पटना: बिहार में 2 विधानसभा की सीटों के लिए उप-चुनाव (Bihar Assembly By-election) हो रहा हैं. दोनों गठबंधन के उम्मीदवार मैदान में हैं. महागठबंधन के दो बड़े घटक दल आमने-सामने हैं. कांग्रेस और राजद (RJD) दोनों दलों की ओर से उम्मीदवार मैदान में डटे हैं. दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: कुशेश्वरस्थान में पूरी ताकत झोंकेगी RJD, 21-23 अक्टूबर तक कैंप करेंगे तेजस्वी यादव
बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) ने कहा है कि चुनाव के बाद राजद और भाजपा में मेल हो जाएगा. कांग्रेस नेता के इस बयान पर बिहार के उद्योग मंत्री और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने पलटवार किया है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि महागठबंधन संकट के दौर से गुजर रहा है. दो बड़े दल आमने-सामने की लड़ाई लड़ रहे हैं. कांग्रेस और राजद के बीच द्वंद है. दोनों दल एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ने के लिए तैयार हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि दोनों सीटों पर जदयू के उम्मीदवार की जीत होगी.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी पर ललन सिंह का तंज, 'कॉन्फिडेंस लेवल जिसका हाई रहेगा, क्या वह मछली मारेगा?'
उन्होंने कहा कि मैं भी चुनाव प्रचार में जा रहा हूं और दोनों उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. स्टार प्रचारकों की सूची जारी करने को लेकर शाहनवाज हुसैन ने गोलमोल जवाब दिया. आपको बता दें कि अब तक भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची जारी नहीं की जा सकी है.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव में जनता तय करेगी कि उन्हें लालटेन चाहिए या 22 घंटे बिजली'