पटना : 4 दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत (Chhath Puja 2021 In Bihar) की शुरुआत नहाय खाय (Nahay Khay) के साथ हो गई है. छठ पूजा के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो, जिसे लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने कमर कस ली है. छठ पूजा के दौरान विधि व्यवस्था मद्देनजर राजधानी पटना सहित बिहार के 22 जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. इन पुलिस बलों में अर्धसैनिक बल की चार कंपनियां के अलावे बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल बिहार पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ें : नहाय खाय के साथ छठ व्रत की शुरुआत, जानिए क्या किया जाता है आज के दिन
राजधानी पटना के अलावे नालंदा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, कैमूर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, सारण, सिवान, मोतिहारी, कटिहार, पूर्णिया, बांका, जमुई और लखीसराय में अतिरिक्त पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक छठ पर्व के मौके पर दंगा निरोधक केंद्रीय अर्धसैनिक बल की RAF की चार कंपनियां को जरूरत के मुताबिक लगाने का निर्देश दिया गया है.
'छठ पूजा की तैयारी पिछले दिनों से शुरुआत हो चुकी है. खतरनाक घाटों को चिन्हित कर वहां बोर्ड लगाकर कर एक पुलिसकर्मी की तैनाती भी की जाएगी ताकि उस घाटों पर लोग ना जा सके. छठ पर्व के दौरान लोगों को सुविधा हेतु पुलिसकर्मी द्वारा माइकिंग के अलावे लोगों की आने-जाने की सुविधा यातायात संचालन एवं पार्किंग की व्यवस्था के साथ-साथ घाटों पर बने वाच टावर के माध्यम से नजर रखी जाएगी.' :- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी-बिहार पुलिस मुख्यालय
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पटना जिला में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. राजधानी पटना में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की तीन कंपनियों के अलावे 800 लाठी धारी पुलिसकर्मी और 1000 होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय के अनुसार औरंगाबाद जिले में बिहार सशस्त्र पुलिस की पांच कंपनियां भागलपुर, सीतामढ़ी में 100-100 की संख्या में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. राजधानी पटना को 21 सेक्टरों में 96 घाटों को बांटा गया है, जिसमें 587 मजिस्ट्रेट 316 पुलिस अधिकारी और लगभग 1700 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं.
बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, बाहर से आने वाले लोगो की कोरोना जांच में भी पुलिस प्रशासन मदद कर रहा है. घाटों पर सादे लिबास में महिला पुलिसकर्मी के साथ-साथ पुरुष पुलिसकर्मी को भी तैनात किया जाएगा. पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा. आम जनता से पुलिस मुख्यालय की अपील है कि जो जनता के लिए नियम बनाए गए हैं उसका पालन करें.
आपको बता दें कि पूर्व के छठ पर्व में हुए घटनाक्रम का सबक लेते हुए प्रशासन द्वारा छठ पर्व के दौरान किसी तरह की अनहोनी की घटना हो तो उसके मद्देनजर पीएमसीएच में 50 आईजीएमएस में 15 वेड्स को सुरक्षित रखा गया है. इसके अलावे घाटों पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा माइक के माध्यम से घाटों पर पटाखे और प्राइवेट नावों का संचालन ना हो, इसको लेकर लोगों से आग्रह किया जाएगा. मिल रही जानकारी के अनुसार पटना और आसपास के छठ घाटों की सुविधा हेतु सरकार द्वारा का आवंटन उपलब्ध करवाया गया है. इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.
बता दें कि आज 8 नवंबर 2021 सोमवार को नहाय खाय है. नहाय खाय से छठ पूजा का आरंभ हो जाता है. 9 नवंबर मंगलवार के दिन खरना किया जाएगा. 10 नंवबर बुधवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं 11 नवंबर गुरुवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और इसके साथ ही छठ पूजा का समापन हो जाता है.
यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2021: DM का आदेश- छठ घाटों पर समय से रोशनी और साफ-सफाई करायें अधिकारी