पटना: रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की 'समझो, समझाओ और देश बचाओ' यात्रा का दूसरा चरण 4 जनवरी से शुरू कर रहे हैं. 4 जनवरी को यह यात्रा अरवल से औरंगाबाद जाएगी. 6 जनवरी को यात्रा के दौरान उपेंद्र कुशवाहा सासाराम से आरा तक यात्रा करेंगे. 9 जनवरी को सीतामढ़ी से मधुबनी और 10 जनवरी को छपरा से गोपालगंज तक यात्रा करेंगे.
इस यात्रा के अंतिम पड़ाव में वह 17 जनवरी को मुंगेर से भागलपुर की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान कुशवाहा कई सभा कर लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की नीति के बारे में बताएंगे.
सीएए के बारे में जानकारी जुटा रहे लोग
उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि यात्रा में लोगों की काफी भीड़ रही हो रही है और सीएए के बारे में लोग जानकारी जुटा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार यह अधिनियम लाई है. निश्चित तौर पर इससे गरीबों और दलितों का हित नहीं होने वाला है. कहीं ना कहीं उनको बहुत ज्यादा नुकसान होने वाला है. उन्होंने यात्रा को लेकर बताया कि हम इसके जरिए जनता के बीच जाकर चर्चा करते हैं. साथ ही बिहार में बदहाल शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवा की बदहाल स्थिति पर चर्चा करते हैं. कहा कि जनता भी इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर लगातार सवाल उठाती नजर आ रही है.
'केंद्र की नीतियों के खिलाफ लोगों में आक्रोश'
कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता में आक्रोश है. जिस तरह केंद्र सरकार बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को अनदेखा कर रही है. इन समस्याओं का हल नहीं करने के कारण केंद्र सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए नए मुद्दे लेकर जनता के बीच आ रही है. कहा कि हम जनता को इन सब मुद्दों पर जागरूक करेंगे. हमारा उद्देश्य है कि जनता केंद्र सरकार की नाकामयाबी को समझे. यही कारण है कि हम पूरे बिहार में 'समझो, समझाओ और देश बचाओ' यात्रा के जरिए लोगों को जागरूक करते रहेंगे.