ETV Bharat / city

पटना में स्कूल वैन नहर में गिरी, कोई हताहत नहीं - school van crash

पटना में बच्चों से भरी एक स्कूल वैन नहर में गिरी. इस घटना में सभी बच्चे सुरक्षित हैं. वैन के ड्राइवर को मामूली चोट लगी है. पढ़ें पूरी खबर

नहर में गिरी स्कूल वैन
नहर में गिरी स्कूल वैन
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 2:35 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के बिक्रम में एक स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एक तेज रफ्तार कार ने स्कूल वैन में टक्कर मार दी. इससे अनियंत्रित होकर स्कूल वैन में नहर में पलट (School van fell into canal in Patna) गई. वैन में सवार सभी स्कूल के बच्चे हैं. सिर्फ ड्राइवर को मामूली चोट लगी है. स्थानीय थाना अंतर्गत असपुरा लख के पास पालीगंज से 6 छात्र और एक छात्रा को लेकर वैन चालक एसएच-2 पथ से होकर बिहटा के मोलाहिमपुर स्थित एक कोचिंग संस्थान जा रहा था और नहर मार्ग से तेज गति से औरंगाबाद की ओर जा रहे एक कार ने टक्कर मार दी. वाहन चालक ने संतुलन खो दिया और वैन नहर में जा गिरी.

ये भी पढ़ेंः पटना में हादसा, हाथ धोने के दौरान तालाब में छात्रा की डूबने से मौत

नहर में गिरी स्कूल वैन

घटना में सभी बच्चे सुरक्षितः वैन के नहर में गिरने के बाद आसपास के लोगों ने चालक सहित सभी छात्र और छात्राओं को नहर से सुरक्षित बाहर निकाला. इस हादसे में आंशिक रूप से चालक जख्मी हो गया है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के नंबर प्लेट के साथ टूटकर गिरे बोनट को कब्जे में लेकर कार की पहचान में जुटी है. बता दें कि यह पहली कोई बड़ी घटना नहीं है इससे पूर्व में भी नहर रोड में कई बार हादसे हुए हैं. लोगों का कहना है कि इसमें पथ निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है. पथ निर्माण विभाग एक गोलंबर और ब्रेकर का निर्माण करा दे तो कुछ हद तक असपुरा लख पर होने वाले दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है.

अभिभावकों के जान में आई जानः घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चों के अभिभावक भी घटनास्थल पर पहुंचे और अपने बच्चों को सुरक्षित पाकर काफी खुश भी दिखे और लोगों को भी धन्यवाद दिया. वही इस संबध में बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि असपुरा लख पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूली वैन में टक्कर मार दी. इसके बाद स्कूल वैन नहर में गिर गया था. सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से सभी स्कूली बच्चों और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. घटना के बाद से कार चालक कार लेकर मौके से फरार है. घटनास्थल से कार के नंबर प्लेट बरामद हुआ है. इसके आधार पर कार की पहचान की जा रही है.

''असपुरा लख पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूली वैन में टक्कर मार दी. इसके बाद स्कूल वैन नहर में गिर गया था.घटना के बाद से कार चालक कार लेकर मौके से फरार है. घटनास्थल से कार के नंबर प्लेट बरामद हुआ है. इसके आधार पर कार की पहचान की जा रही है'' -धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, बिक्रम

''कार ने अचानक जोरदार टक्कर मारी जिसके कारण असंतुलित होकर स्कूल वैन नहर में जा गिरी. स्कूल वैन में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं. घटना के बाद कार चालक फरार रो गया है'' -पवन कुमार, चालक स्कूल वैन

पटना: बिहार की राजधानी पटना के बिक्रम में एक स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एक तेज रफ्तार कार ने स्कूल वैन में टक्कर मार दी. इससे अनियंत्रित होकर स्कूल वैन में नहर में पलट (School van fell into canal in Patna) गई. वैन में सवार सभी स्कूल के बच्चे हैं. सिर्फ ड्राइवर को मामूली चोट लगी है. स्थानीय थाना अंतर्गत असपुरा लख के पास पालीगंज से 6 छात्र और एक छात्रा को लेकर वैन चालक एसएच-2 पथ से होकर बिहटा के मोलाहिमपुर स्थित एक कोचिंग संस्थान जा रहा था और नहर मार्ग से तेज गति से औरंगाबाद की ओर जा रहे एक कार ने टक्कर मार दी. वाहन चालक ने संतुलन खो दिया और वैन नहर में जा गिरी.

ये भी पढ़ेंः पटना में हादसा, हाथ धोने के दौरान तालाब में छात्रा की डूबने से मौत

नहर में गिरी स्कूल वैन

घटना में सभी बच्चे सुरक्षितः वैन के नहर में गिरने के बाद आसपास के लोगों ने चालक सहित सभी छात्र और छात्राओं को नहर से सुरक्षित बाहर निकाला. इस हादसे में आंशिक रूप से चालक जख्मी हो गया है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के नंबर प्लेट के साथ टूटकर गिरे बोनट को कब्जे में लेकर कार की पहचान में जुटी है. बता दें कि यह पहली कोई बड़ी घटना नहीं है इससे पूर्व में भी नहर रोड में कई बार हादसे हुए हैं. लोगों का कहना है कि इसमें पथ निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है. पथ निर्माण विभाग एक गोलंबर और ब्रेकर का निर्माण करा दे तो कुछ हद तक असपुरा लख पर होने वाले दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है.

अभिभावकों के जान में आई जानः घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चों के अभिभावक भी घटनास्थल पर पहुंचे और अपने बच्चों को सुरक्षित पाकर काफी खुश भी दिखे और लोगों को भी धन्यवाद दिया. वही इस संबध में बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि असपुरा लख पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूली वैन में टक्कर मार दी. इसके बाद स्कूल वैन नहर में गिर गया था. सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से सभी स्कूली बच्चों और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. घटना के बाद से कार चालक कार लेकर मौके से फरार है. घटनास्थल से कार के नंबर प्लेट बरामद हुआ है. इसके आधार पर कार की पहचान की जा रही है.

''असपुरा लख पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूली वैन में टक्कर मार दी. इसके बाद स्कूल वैन नहर में गिर गया था.घटना के बाद से कार चालक कार लेकर मौके से फरार है. घटनास्थल से कार के नंबर प्लेट बरामद हुआ है. इसके आधार पर कार की पहचान की जा रही है'' -धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, बिक्रम

''कार ने अचानक जोरदार टक्कर मारी जिसके कारण असंतुलित होकर स्कूल वैन नहर में जा गिरी. स्कूल वैन में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं. घटना के बाद कार चालक फरार रो गया है'' -पवन कुमार, चालक स्कूल वैन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.