पटना: बिहार के पटना जिले में गिरते तापमान और विशेष रूप से सुबह के समय अधिक ठंड (Cold Weather In Bihar) के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को देखते हुए जिला दंडाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा स्कूल टाइमिंग में (School Timing Change In Patna) परिवर्तन किया गया है.
ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन के साथ ठंड ने बढ़ाई बच्चों की चिंता, तापमान गिरने पर प्रशासन ले सकता है यह निर्णय...
जिले के सभी विद्यालयों में सुबह 9:00 बजे से पहले एवं अपराह्न 3:30 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाया गया है. यह आदेश 21 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा. जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी/ सभी अनुमंडल पदाधिकारी/ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/ सभी थानाध्यक्ष को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया गया है.
बिहार में बीते रविवार को अचानक 7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. बिहार के सभी शहर ठंड की चपेट में आ गए हैं. वहीं, गया में न्यूनतम पारा 5.3 तक चला गया है जबकि पटना का पारा भी न्यूनतम 7.6 डिग्री दर्ज किया गया. बढ़ते ठंड को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. डॉक्टर भी यह मानते हैं कि एक तरफ कोरोना संक्रमण का खतरा दूसरी तरफ कड़ाके की ठंड को देखते हुए विशेष रूप से बच्चों को संक्रमण से बचाना बेहद जरूरी है.
आपदा विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक बिहार शिक्षा परियोजना ने भी सभी जिलों को निर्देश जारी किया है कि अगर 7 डिग्री से नीचे तापमान जाता है तो बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से निर्णय लेकर स्कूल बंद भी कर सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP