पटना: जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) 10 जुलाई से बिहार के सभी जिलों के दौरे और प्रवास कार्यक्रम पर निकलने वाले हैं. उपेंद्र कुशवाहा का बिहार दौरा पश्चिम चंपारण ( West Champaran ) से 10 जुलाई से शुरू हो रहा है. पहले चरण में 25 जुलाई तक का कार्यक्रम जारी हो गया है. उपेंद्र कुशवाहा अपने बिहार प्रवास और दौरे में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करेंगे.
जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा का जिलावार दौरा और प्रवास कार्यक्रम इस प्रकार से है. 10 जुलाई को पश्चिम चंपारण से यात्रा शुरुआत होगी. 11 जुलाई को मोतिहारी, 12 जुलाई सीतामढ़ी, 13 जुलाई मधुबनी, 22 जुलाई रोहतास, 23 जुलाई कैमूर, 24 जुलाई बक्सर और 25 जुलाई को उपेंद्र कुशवाहा भोजपुर में रहेंगे.
ये भी पढ़ें- अ'विश्वसनीय' नीतीश! RJD का दावा, जनता का विश्वास खो चुके CM पर अब सहयोगियों को भी भरोसा नहीं
बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान कोरोना, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए नीतीश सरकार की ओर से चलाई जा रही सरकारी योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने में जदयू कार्यकर्ताओं की अधिकाधिक भूमिका सुनिश्चित करने पर भी चर्चा होगी. जानकारी के अनुसार, कोरोना या अन्य कारण से हताहत पार्टी के साथियों के परिजनों से वे मुलाकात करेंगे और हालचाल जानेंगे. इसके अलावे उपेन्द्र कुशवाहा किसी दलित टोला में वैक्सीन सेंटर का दौरा करेंगे और व्यवस्था का जायजा लेंगे. साथ जिस इलकाें में बाढ़ जैसे हालात हैं, वहां जाकर मुआयना भी करेंगे.
भी पढ़ें- CM नीतीश को लिखे 'VIP' खत पर सियासत, HAM ने कहा- दबाव की राजनीति कर रहे हैं मुकेश सहनी
बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान उपेन्द्र कुशवाहा पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चाय पर मुलाकात करेंगे और जमीनी हकीकत को जानेंगे. यात्रा के दौराना पार्टी की सदस्यता कार्यक्रम भी चलाएंगे और किसी गरीब, दलित, अति पिछड़ा या अल्पसंख्यक कार्यकर्ता के यहां जाकर भुजा और चाय पार्टी करेंगे. कुशवाहा हर दिन सुबह 9:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे (बाल्मीकि नगर को छोड़कर).
ये भी पढ़ें- कुशवाहा-सहनी काफी दिन बाद मिले, दूर हुए शिकवे-गिले!
गौरतलब है कि नीतीश कुमार भी यात्राओं के माध्यम से लोगों से सीधे संवाद करते रहे हैं और अब पार्टी ने उपेंद्र कुशवाहा को यह जिम्मेवारी फिलहाल दी है. उपेंद्र कुशवाहा अपने बिहार दौरा और प्रवास के माध्यम से जेडीयू कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार करने के साथ और पार्टी को भी मजबूत करने की कोशिश होगी.