पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर इन दिनों सुर्खियों में हैं. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की किताब में नीतीश कुमार को लेकर किए गए दावे के बाद बयानबाजी और तेज हो गई है. बीजेपी ने प्रशांत किशोर का बचाव करते हुए नीतीश कुमार के फिर से महागठबंधन में शामिल होने के दावे को खारिज किया है.
बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में बुरी तरह पिटने की आशंका के बाद राबड़ी देवी प्रशांत किशोर को लेकर अनर्गल बयान दे रही हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी हताशा और निराशा में है, इसीलिए इस तरह का प्रलाप कर रही है.
दरअसल राबड़ी देवी ने कहा है कि प्रशांत किशोर के जरिए नीतीश कुमार महागठबंधन में वापसी करना चाहते थे, लेकिन मैंने उन्हें भगा दिया था.
मैंने प्रशांत किशोर को घर से निकाला- राबड़ी
आपको बता दें कि राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा था कि नीतीश कुमार माफ़ी और अनेकों प्रकार की लुभावनी डील के साथ महागठबंधन में आने को गिड़गिड़ा रहे थे. बार-बार उनके कबूतर चिट्ठी लेकर आ रहे थे. एक बार उनके दूत को इस विषय पर बात करने पर मैंने उसे घर से निकाल दिया था. जनता के विश्वास और वोटों का सौदा करने वाले पलटू किसी के भी सगे नहीं है.
लालू यादव को प्रशांत किशोर की चुनौती
प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट में कहा था कि लालू यादव जी जब चाहें, मेरे साथ मीडिया के सामने बैठ जाएं, सबको पता चल जाएगा कि मेरे और उनके बीच क्या बात हुई और किसने किसको क्या ऑफर दिया.