पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया. उनके बयानों पर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने पलटवार किया है. मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि किसने कैसे संपत्ति का अर्जन किया है. किसने घोटाला करके फिल्म बनाई, कौन हीरो बनकर घूमता रहा. बिहार अब टेक-ऑफ मोड में हैं जनता पीछे मुड़ कर नहीं देखेगी.
चिराग पासवान पर तंज
संजय झा ने कहा कि किस तरह चिराग पासवान बिहार में हीरो बनकर घूम रहे थे, और उनके फाइनेंसर कौन थे, लोगों को ये पता है. आज तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने लिए कुछ भी नहीं कर पाए हैं. बिहार की जनता इस बात को बखूबी जानती है.
'चुनाव के दिन जाकर वोट करें'
मंत्री ने लोगों को विजयादशमी की शुभकामना देते हुए वोट देने की अपील की. आरजेडी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि लोगों से निवेदन है कि चुनाव के दिन जाकर वोट करें, क्योंकि अब लाठी डंडा का जमाना नहीं रहा. लोग कतार में खड़े होकर भयमुक्त मतदान करें.
'मुख्यमंत्री को भी जेल जाना होगा'
बता दें कि चिराग पासवान ने सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार की बात कही थी. उन्होंने दावा किया कि जब हमारी सरकार बनेगी, तो इसकी जांच होगी और अगर मुख्यमंत्री भी इसमें संलिप्त पाए गए, तो उन्हें भी जेल जाना होगा.