ETV Bharat / city

जल संसाधन मंत्री ने 3 घंटे तक बोट से जाना बाढ़ से घिरे गांवों का हाल, अब CM नीतीश को देंगे जानकारी

बिहार के दरभंगा जिले में बागमती नदी ने तांडव मचा रखा है. जिले के कई प्रखंड और पंचायत इस वक्त पूरी तरह पानी में डूबे हुए हैं. कई गांवों में बाढ़ का पानी भर चुका है. इस वजह से आम लोगों की जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है. पढ़ें पूरी खबर

Kusheshwar Asthan Darbhanga
Kusheshwar Asthan Darbhanga
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 9:58 PM IST

पटना: बिहार के जलसंसाधन मंत्री संजय कुमार झा ( Sanjay Kumar Jha ) ने मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम के साथ बाढ़ ( Bihar Floods ) प्रभवित दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान का दौरा किया. राज्य के विभिन्न जिलों मे बाढ की गंभीर समस्या को लेकर पटना के बिहटा स्थित राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की 9 वीं बटालियम की 12 टीमें राज्य के विभिन्न जिलों में राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- दरभंगा डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, राहत कार्य चलाने का दिया निर्देश

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ( Water Resources Minister Sanjay Jha ) मंगलवार को एनडीआरएफ की एक टीम के साथ दरभंगा जिला के कुशेश्वर स्थान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया एवं लोगों को किसी भी संभावित खतरे से बचने को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. करीब तीन घंटे से अधिक समय तक बोट से विभिन्न इलाकों में घूमकर उन्होंने बाढ़ से घिरे गांवों का हाल जाना.

उन्होंने कहा, मैं खुद यहां की लोगों की समस्याओं को देखा. इन समस्याओं के समाधान के लिए मैं खुद मुख्यमंत्री से बात करूंगा और समस्याओं से अवगत करवाउंगा. समस्याओं के समाधान के लिए अगर अन्य विभागों से भी बात करना होगा, तो की जाएगी. इस टीम का नेतृत्व टीम निरीक्षक विश्व राजीव कुमार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- पानी के तेज बहाव में रामरथी जमींदारी बांध टूटा, कई गांवों के डूबने का खतरा

बता दें कि एनडीआरएफ की टीम जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद एवं सहायता कर रही है. इसके अलावा विभिन्न जगहों पर लोगों को बाढ़ से बचने के लिए लोगों को प्रशिक्षण एवं बचाव के उपाय भी बता रही है.

कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में हमारी टीमें सिविल प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव सहायता प्रदान कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान 9 वीं बटालियन की टीम ने अब तक बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों से कुल 165 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया तथा आपदा में फंसे 31 लोगों की जान बचाई गई.

पटना: बिहार के जलसंसाधन मंत्री संजय कुमार झा ( Sanjay Kumar Jha ) ने मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम के साथ बाढ़ ( Bihar Floods ) प्रभवित दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान का दौरा किया. राज्य के विभिन्न जिलों मे बाढ की गंभीर समस्या को लेकर पटना के बिहटा स्थित राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की 9 वीं बटालियम की 12 टीमें राज्य के विभिन्न जिलों में राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- दरभंगा डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, राहत कार्य चलाने का दिया निर्देश

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ( Water Resources Minister Sanjay Jha ) मंगलवार को एनडीआरएफ की एक टीम के साथ दरभंगा जिला के कुशेश्वर स्थान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया एवं लोगों को किसी भी संभावित खतरे से बचने को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. करीब तीन घंटे से अधिक समय तक बोट से विभिन्न इलाकों में घूमकर उन्होंने बाढ़ से घिरे गांवों का हाल जाना.

उन्होंने कहा, मैं खुद यहां की लोगों की समस्याओं को देखा. इन समस्याओं के समाधान के लिए मैं खुद मुख्यमंत्री से बात करूंगा और समस्याओं से अवगत करवाउंगा. समस्याओं के समाधान के लिए अगर अन्य विभागों से भी बात करना होगा, तो की जाएगी. इस टीम का नेतृत्व टीम निरीक्षक विश्व राजीव कुमार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- पानी के तेज बहाव में रामरथी जमींदारी बांध टूटा, कई गांवों के डूबने का खतरा

बता दें कि एनडीआरएफ की टीम जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद एवं सहायता कर रही है. इसके अलावा विभिन्न जगहों पर लोगों को बाढ़ से बचने के लिए लोगों को प्रशिक्षण एवं बचाव के उपाय भी बता रही है.

कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में हमारी टीमें सिविल प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव सहायता प्रदान कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान 9 वीं बटालियन की टीम ने अब तक बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों से कुल 165 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया तथा आपदा में फंसे 31 लोगों की जान बचाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.