पटना: विपक्षी एकता को धार देने के लिए हरियाणा में भाजपा विरोधी नेता जुट रहे हैं. रविवार काे देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की 109वीं जयंती (devi lal birth anniversary) के मौके पर इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) की ओर से हरियाणा के फतेहाबाद में जनसभा का आयाेजन किया गया है. विपक्ष की एकता को धार देने की कोशिश की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगुआ बनने की कोशिश में हैं. भाजपा ने विपक्ष के प्रयासों को नाकाम करार दिया है.
इसे भी पढ़ेंः ताऊ की जयंती में भाजपा पर बरसे नीतीश कुमार, कहा-'यह तीसरा नहीं मुख्य गठबंधन है'
विपक्षी खेमे में कई दावेदार हैंः भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि विपक्ष एक फोरम पर नहीं आ सकता. विपक्षी खेमे में कई दावेदार हैं और ज्यादातर लोग भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं. चुनाव के समय सब एक होने की कोई कोशिश करते हैं लेकिन बहुत जल्द ही बिखर जाते हैं. विपक्षी नेता मौसमी एकता की बात करते हैं, लेकिन स्वार्थ साधने के बाद फिर अलग अलग राह अख्तियार कर लेते है.
इसे भी पढ़ेंः पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती पर नीतीश ने बताया, क्याें हुए भाजपा से अलग
सारे फ्यूज बल्व एक साथ इकट्ठा हो रहेः भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की बिहार यात्रा के बाद, महागठबंधन के लोग पहले से ही बेचैन और बहदवास महसूस कर रहे हैं. व्यक्तिगत आधार वाली पार्टी, पारिवारिक पार्टी और जेबी संगठन के ये सभी बेचैन नेतागण अपनी निजी और खोती हुई राजनीतिक जमीन को बचाने के लिए एक-दूसरे से मिलने और सहयोग करने के लिए बेताब हैं. लेकिन इतने सारे फ्यूज बल्व एक साथ इकट्ठा होकर भी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की बराबरी करने के लिए पर्याप्त रोशनी नहीं दे पाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः हरियाणा की रैली में बोले तेजस्वी-'यहां बैठा हर शख्स संविधान और देश को बेचने से बचाने आया'
"मोदी जी हर भारतीय नागरिक के सपने को साकार करने के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति को मजबूत करने के लिए सतत् मेहनत कर रहे हैं. अच्छा है कि इन विपक्षी नेताओं को एक दूसरे के साथ मुलाकात के दौरान फोटो सेशन करने का सुनहरा मौका उपलब्ध होगा"-निखिल आनंद, भाजपा प्रवक्ता