पटना: राजधानी पटना के कोतवाली थाने (Kotwali Police Station) में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब थाना परिसर में सैकड़ों किन्नरों ने हंगामा (Ruckus of Third Genders) शुरू कर दिया. आलम ये हुआ कि इन्हें शांत कराने और वापस लौटने के लिए थाना प्रभारी को इनके सामने हाथ तक जोड़ने पड़ गए.
ये भी पढ़ें: VIDEO : रितेश को दिल दे बैठा विकास...सात फेरे लेकर मांग में भरा सिंदूर, कहा- जीना सिर्फ तेरे लिए...
दरअसल कोतवाली थाना पहुंचे किन्नरों का आरोप है कि बांग्लादेश से आए कुछ किन्नरों का समूह बिहार के राजेंद्र समूह के गुरु के घर में घुसकर लूटपाट की है. शिकायत के बावजूद भी पुलिस उन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
सैकड़ों की संख्या में मौजूद किन्नरों के समूह ने घंटों थाना परिसर में हंगामा किया और उसके बाद थाना के बाहर सड़क पर भी बवाल काटा. इनका आरोप है कि पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कमला नेहरू नगर उनके गुरु के घर पर जाकर बांग्लादेश के कुछ ट्रांसजेंडर समूह ने मारपीट की है और उनके घर में रखें गहने भी लूट लिए.
ये भी पढ़ें: सिवान: किन्नर को शादी करना पड़ा महंगा, युवक लाखों की संपत्ति लेकर फरार
ट्रांसजेंडर समूह की सदस्य सुमन ने बताया कि हाल के दिनों में बंग्लादेश और कोलकाता से आए कुछ किन्नर यहां दादागिरी करते हैं. हम पर धौंस जमाते हैं और अपने साथ मिलकर काम करते को कहते हैं. इसी कड़ी में रविवार के दिन बांग्लादेशी राजेंद्र समूह ने बिहारी प्रांजल समूह के गुरु के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की और उनके घर में रखे गहने भी लेकर भाग गए हैं. जिसका आवेदन लेकर पटना के कोतवाली थाने पहुंचे हैं.
सैकड़ों की संख्या में पहुंची किन्नरों की भीड़ को देखकर थोड़ी देर के लिए तो पुलिस को भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था. वहां मौजूद कोतवाली थाना प्रभारी ने मौके की नजाकत को समझते हुए इनके आवेदन को स्वीकार कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. आरोपियों की फौरन गिरफ्तारी की मांग पर अड़े किन्नरों के सामने थाना प्रभारी ने हाथ जोड़कर वापस लौटने की अपील की, तब जाकर कहीं सभी शांत हुए और घर लौट गए.