ETV Bharat / city

ट्विटर अकाउंट अनलॉक होते ही लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा- 'लो मैं फिर से आ गई'

राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य एक बार फिर से ट्विटर पर एक्टिव हो गयी है. दरअसल ट्विटर ने उनके अकाउंट को अनलॉक कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Rohini Acharya
Rohini Acharya
author img

By

Published : May 22, 2021, 1:47 PM IST

पटनाः इन दिनों ट्विटर पर खूब एक्टिव रहने वाली लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का ट्विटर अकाउंट अनलॉक हो गया है. ट्विटर ने उनके अकाउंट को लॉक कर दिया था और मेल कर रोहिणी को इस बात की जानकारी दी थी. क्योंकि बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने रोहिणी के खिलाफ ट्विटर को शिकायत की थी.

ये भी पढ़ें - लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का ट्विटर अकाउंट लॉक, Twitter ने मेल कर दी जानकारी

ट्विटर अकाउंट अनलॉक होते ही लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा, 'लो में फिर से आ गई ... बिहार की जनता की आवाज़ बन कर.' इसके बाद तो उन्होंने टएक के बाद एक कई ट्वीट किए. 'लालू जी के सामाजिक न्याय को जिन्होंने जंगलराज बताया वो आज अपने दुःशासन राज को सुशासन राज बताने पर अड़े हुए हैं!'

  • शर्म करो कुशासन बाबू..
    जंगल में तब्दील बड़ा हॉस्पिटल है..
    15वर्षों में क्या हाल किया..
    जंगल राज के जाप करते-करते ..
    हॉस्पिटल को ही..
    जंगल में तब्दील किया.. https://t.co/42SWbmCCSv

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने आगे लिखा, 'शर्म करो कुशासन बाबू...जंगल में तब्दील बड़ा हॉस्पिटल है...15वर्षों में क्या हाल किया...जंगल राज के जाप करते-करते... हॉस्पिटल को ही...जंगल में तब्दील किया..'

  • 15 वर्षों से..
    सत्ता की मलाई चाट चाट कर..
    गरीब मजदूरों का निवाला ख़ाकर.
    श्री लालू चालीसा पढ़ते रहे..
    घोटाले पर घोटाले करते रहे.
    जब फूट गया इनका भांडा.
    जनता लगी इनको लतारने.
    तब सोशल मीडिया..
    लगा इनको खटकने.
    जवाब दो डबल एंजिन..
    15 वर्षों में..
    तुमने क्या-क्या किया?

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं और नीतीश सरकार पर हमला बोलने का कोई भी मौका नहीं चूकती हैं. बीते दिनों से लगातार रोहिणी ट्वीट कर सरकार पर सवाल खड़ा कर रही हैं. साथ ही सीएम को कुर्सी छोड़ने के लिए चुनौती दे रही हैं.

ये भी पढ़ें - लालू की छोटी बेटी रोहिणी का CM नीतीश पर हमला, बोलीं- बिहार नहीं संभल रहा तो कुर्सी छोड़ें

ये भी पढ़ें- आज खुश तो बहुत होंगे NDA वाले! बस तीन ट्वीट और लालू की बेटी 'टांय-टांय फिस्स'

सुशील मोदी ने की थी शिकायत

दरअसल, तेजस्वी यादव के सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर बनाए जाने के बाद सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिए तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि अच्छा होता कि वे पटना में अर्जित मकानों में अस्पताल बनाते. इसके बाद से रोहिणी ताबड़तोड़ ट्वीट के जरिए सुशील मोदी पर हमला बोल रही थी. सुशील मोदी को उन्होंने भगोड़ा तक कह दिया था. इसके बाद सुशील मोदी ने आपत्ति जताते हुए ट्विटर से इस बात की शिकायत की थी.

ये भी पढ़ें - सुशील मोदी पर भड़कीं लालू की बेटी, कहा- 'मुंह ठुर देंगे...'

ये भी पढ़ें- ट्विटर जंग में कूदी मांझी की बहू, लालू की बेटी से कहा- 'ई बिहार ह बुझाईल, ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू'

पटनाः इन दिनों ट्विटर पर खूब एक्टिव रहने वाली लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का ट्विटर अकाउंट अनलॉक हो गया है. ट्विटर ने उनके अकाउंट को लॉक कर दिया था और मेल कर रोहिणी को इस बात की जानकारी दी थी. क्योंकि बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने रोहिणी के खिलाफ ट्विटर को शिकायत की थी.

ये भी पढ़ें - लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का ट्विटर अकाउंट लॉक, Twitter ने मेल कर दी जानकारी

ट्विटर अकाउंट अनलॉक होते ही लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा, 'लो में फिर से आ गई ... बिहार की जनता की आवाज़ बन कर.' इसके बाद तो उन्होंने टएक के बाद एक कई ट्वीट किए. 'लालू जी के सामाजिक न्याय को जिन्होंने जंगलराज बताया वो आज अपने दुःशासन राज को सुशासन राज बताने पर अड़े हुए हैं!'

  • शर्म करो कुशासन बाबू..
    जंगल में तब्दील बड़ा हॉस्पिटल है..
    15वर्षों में क्या हाल किया..
    जंगल राज के जाप करते-करते ..
    हॉस्पिटल को ही..
    जंगल में तब्दील किया.. https://t.co/42SWbmCCSv

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने आगे लिखा, 'शर्म करो कुशासन बाबू...जंगल में तब्दील बड़ा हॉस्पिटल है...15वर्षों में क्या हाल किया...जंगल राज के जाप करते-करते... हॉस्पिटल को ही...जंगल में तब्दील किया..'

  • 15 वर्षों से..
    सत्ता की मलाई चाट चाट कर..
    गरीब मजदूरों का निवाला ख़ाकर.
    श्री लालू चालीसा पढ़ते रहे..
    घोटाले पर घोटाले करते रहे.
    जब फूट गया इनका भांडा.
    जनता लगी इनको लतारने.
    तब सोशल मीडिया..
    लगा इनको खटकने.
    जवाब दो डबल एंजिन..
    15 वर्षों में..
    तुमने क्या-क्या किया?

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं और नीतीश सरकार पर हमला बोलने का कोई भी मौका नहीं चूकती हैं. बीते दिनों से लगातार रोहिणी ट्वीट कर सरकार पर सवाल खड़ा कर रही हैं. साथ ही सीएम को कुर्सी छोड़ने के लिए चुनौती दे रही हैं.

ये भी पढ़ें - लालू की छोटी बेटी रोहिणी का CM नीतीश पर हमला, बोलीं- बिहार नहीं संभल रहा तो कुर्सी छोड़ें

ये भी पढ़ें- आज खुश तो बहुत होंगे NDA वाले! बस तीन ट्वीट और लालू की बेटी 'टांय-टांय फिस्स'

सुशील मोदी ने की थी शिकायत

दरअसल, तेजस्वी यादव के सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर बनाए जाने के बाद सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिए तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि अच्छा होता कि वे पटना में अर्जित मकानों में अस्पताल बनाते. इसके बाद से रोहिणी ताबड़तोड़ ट्वीट के जरिए सुशील मोदी पर हमला बोल रही थी. सुशील मोदी को उन्होंने भगोड़ा तक कह दिया था. इसके बाद सुशील मोदी ने आपत्ति जताते हुए ट्विटर से इस बात की शिकायत की थी.

ये भी पढ़ें - सुशील मोदी पर भड़कीं लालू की बेटी, कहा- 'मुंह ठुर देंगे...'

ये भी पढ़ें- ट्विटर जंग में कूदी मांझी की बहू, लालू की बेटी से कहा- 'ई बिहार ह बुझाईल, ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.