पटना: स्वर्ण व्यवसायी आलोक रंजन मिश्र की हत्या के बाद रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने इस दौरान परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही नीतीश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार सुशाशन राज का खोखला दावा करती है. हम सरकार से मांग करते हैं कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और स्पीडी ट्रायल चला कर पीड़ित परिवार को न्याय मिले.
'अपराधियों के कब्जे में हैं सुशासन बाबू की सरकार'
कुशवाहा ने कहा कि सुशासन बाबू की सरकार पूरी तरह अपराधियों के कब्जे में है. यहां लूट, हत्या, बलात्कार, डकैती का कारोबार काफी फलफूल रहा है. न तो शासन है और न ही प्रसाशन. अपराधी इसका फायदा उठा रहे हैं और रोजाना किसी न किसी को मौत का घाट उतार कर चैन की नींद सो रहे है. स्वर्ण व्यवसायी आलोक रंजन की हत्या काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर प्रसाशन अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी सजा नहीं देती है तो रालोसपा सड़क पर उतड़कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी.
सुशाशन सरकार पर साधा निशाना
रालोसपा सुप्रीमो ने सुशाशन सरकार के अड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर प्रशासन मुस्तैद होती, तो शायद यह घटना न घटती. एक सप्ताह पहले भी इसी जगह पर दूसरे स्वर्ण कारोबारी के दुकान में लूटपाट के दौरान गोलियां चली थी लेकिन प्रशासन ने उस ओर ध्यान नहीं दिया जिसका खमियाजा बाबा ज्वेलर्स के मालिक आलोक रंजन मिश्र को भुगतना पड़ा.
13 मार्च को अपराधियों ने की थी स्वर्ण व्यवसायी की हत्या
बता दें कि 13 मार्च को शुक्रवार की शाम अपराधियों ने बाबा ज्वेलर्स के मालिक स्वर्ण व्यवसायी आलोक रंजन मिश्र की हत्या कर दी थी. रंगदारी न देने के कारण उन्हें गोलियों से भून दिया. इस पूरी घटना से व्यापारी समाज दहशत के साये में जी रहे है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है. इससे लोगों में काफी आक्रोश है.