पटना: बिहार की राजधानी पटना में राजनीतिक बयानबाजियों का दौर थमने वाला नहीं दिख रहा है. बेगूसराय की घटना को लेकर सूबे की सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चारों तरफ से विपक्षी पार्टियां हमलावर हो रही है. इसी बीच बेगूसराय मामले को लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरवन अग्रवाल ने बिहार सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (RLJP attack on Chief Minister Nitish kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में 17 साल से नीतीश सरकार है, फिर भी नीतीश कुमार लाचार हैं. "बिहार में गोलीमार की सरकार है फिर भी नीतीशे कुमार है. बिहार में अपराधियों की बाहर है फिर भी नीतीशे कुमार है''.
ये भी पढ़ेंः नीतीश से संभल नहीं रहा बिहार, जल्द दें CM पद से इस्तीफा: अश्विनी चौबे
निर्दोष लोगों पर हो रही गोलियों की बौछारः सरवन अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से बिहार की भोली-भाली निर्दोष जनता पर गोलियों की बौछार की जा रही है. इसकी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) पुरजोर विरोध कर रही है. सरवन अग्रवाल ने आगे कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री की गद्दी संभाल नहीं रही है. इस वजह से आरएलजेपी उनसे आग्रह कर रही है कि मुख्यमंत्री पद को छोड़ दें. बिहार की जनता भगवान भरोसे जीने को मजबूर है.
नहीं संभल रही नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री की गद्दीः सरवन अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से आम लोग भगवान भरोसे जी रहे हैं. प्रतिदिन हत्याएं हो रही हैं. व्यवसायियों से रंगदारी मांगी जा रही है. इन पूरे मामले को देखते हुए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है. जल्दी लोक जनशक्ति पार्टी के द्वारा सड़क पर उतर कर नीतीश कुमार और उनकी सरकार का विरोध किया जाएगा.
बिहार में महीने भर में बढ़ी हत्या और रेप की घटनाः बेगूसराय में गोलीबारी मामला हौ या फिर वैशाली के जंदाहा में नाबालिग से गैंग रेप कर वीडियो वायरल करने का मामला या सिवान के सिसवन में पुलिस गश्ती टीम पर हमला कर सिपाही की हत्या करने का मामला हो, महागठबंधन की सरकार बनने के सिर्फ महीने भर में बिहार के विभिन्न जिलों से रेप,हत्या और गोलीबारी के कई सारे मामले सामने आए. खासकर गोलीबारी की घटना में तो खासा बढ़ोतरी हुई है. अपराध का ग्राफ इतने पर ही नहीं रुका है. अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि पुलिस तक पर हमला कर दे रहे हैं.
बेगूसराय में गोलीकांड की पूरी कहानी: इस पूरी घटना (Begusarai Firing Case) को लेकर बिहार सिहर उठा है. सबसे पहले दो बाइक पर 4 साइको किलर सवार होकर शहर में प्रवेश करते हैं. इनकी मंशा दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग करने की थी. शहर से ये चारों आगे बढ़ते हैं जबकि जगह-जगह पुलिस तैनात रहती है और कई जगह चेक पोस्ट भी होते हैं. 30 किलोमीटर के सफर में चार थाना पड़ा लेकिन किसी को कुछ भनक नहीं हुई. चारों को ना तो किसी ने रोका ना ही तलाशी ही ली गई. अगर कहीं पर भी पुलिस ने इन लोगों को रोका होता या गाड़ी की जांच की जाती तो घटना को पहले ही रोका जा सकता था. अब पुलिस ने चारों साइको किलर्स का फोटो जारी कर इनाम की घोषणा की है लेकिन चूक और लापरवाही की बात से इनकार नहीं किया जा सकता. मामले में 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.
"बिहार में गोलीमार की सरकार है फिर भी नीतीशे कुमार है. बिहार में अपराधियों की बाहर है फिर भी नीतीश कुमार है. बिहार में 17 साल से नीतीश सरकार है, फिर भी नीतीश कुमार लाचार हैं'' - सरवन कुमार, प्रवक्ता आरएलजेपी
ये भी पढ़ेंः जन्दाहा गैंगरेप में खुलासाः 8 लड़काें ने नाबालिग के साथ किया था रेप, 5 गिरफ्तार, 3 की पुलिस कर रही तलाश