पटना: एनआरसी को लेकर विवाद जारी है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने साफ किया कि अभी देश में एनआरसी लागू नहीं होगा. लेकिन केंद्र सरकार के स्टैंड पर बिहार की मुख्य विपक्षी दल आरजेडी संतुष्ट नहीं दिखाई देती. पार्टी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं.
विपक्ष को केंद्र सरकार ने दिलाया भरोसा
राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहती है. एनआरसी को लेकर सरकार का स्टैंड साफ नहीं है. शिवानंद तिवारी ने कहा है कि केंद्र सरकार का कहना है कि एनआरसी अभी लागू नहीं किया जाएगा. साफ है कि भविष्य में सरकार की एनआरसी लाने की योजना है. ऐसे में जो तनाव है, वह खत्म हो जाए, इसकी संभावना नहीं है.
सरकार की पहल को विपक्ष ने किया खारिज
बता दें कि केंद्र सरकार ने एनआरसी को लेकर अपना स्टैंड साफ किया था. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा था कि अभी सरकार का एनआरसी लाने का कोई इरादा नहीं है. लेकिन विपक्ष को केंद्र सरकार के जवाब पर भरोसा नहीं है.