पटना: राज्यसभा चुनाव के पहले ही बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने सियासी दांव से राजद की मुश्किलें (RJD troubles increased) बढ़ा दी हैं. अपने एमवाई समीकरण को लेकर राजद पशोपेश में है. सिवान के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब (Mohammad Shahabuddin wife Hina Shahab) सियासत के केंद्र बिंदु में हैं. हाल के दिनों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नेताओं के साथ हिना शहाब की नजदीकियां बढ़ी हैं. हिना शहाब भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा कर रही हैं. इधर, हम ने उन्हें राज्यसभा भेजे जाने को लेकर वकालत भी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: सहनी की राह पर मांझी! राज्यसभा की एक सीट मांगी, कहा- 'एकतरफा निर्णय लेते हैं BJP-JDU'
हिना शहाब को राज्यसभा भेजे राजद: हम पार्टी की ओर से मांग उठी है कि लालू प्रसाद यादव हिना शहाब को राजद कोटे से राज्यसभा भेजे. इधर, हिना शहाब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के साथ मंच साझा कर रही हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दांव से राजद पशोपेश में है. एक सीट पर राजद मीसा भारती को भेजने की तैयारी कर चुकी है तो दूसरी सीट से मुंबई के व्यवसायी बाबा सिद्दकी को राज्यसभा भेजने की तैयारी है. सिवान इलाके में शहाबुद्दीन की मजबूत पकड़ है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सिवान में मजबूत पकड़ बनाने के लिए राजद को कटघरे में खड़ा करना चाहती है.
मोहम्मद शहाबुद्दीन ने राजद के लिए कुर्बानियां दी हैं. उनके परिवार के लोग बुरे दौर से गुजर रहे हैं. लालू प्रसाद यादव से हम मांग करते हैं कि हिना शहाब को राज्यसभा भेजा जाये. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम राजद को एक्सपोज करने का काम करेंगे. -दानिश रिजवान, हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव
'हिना शहाब को राजद राज्यसभा देती है या नहीं है, यह उनका आंतरिक मामला है लेकिन जहां तक भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा करने का सवाल है तो वह सरकारी कार्यक्रम था. स्थानीय नेता होने के चलते उनको मंच पर आमंत्रित किया गया था.'-विनोद शर्मा, भाजपा प्रवक्ता
अल्पसंख्यकों को राजद में मिला सम्मान: राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव ने अल्पसंख्यकों की चिंता की है. सबसे ज्यादा सम्मान अल्पसंख्यकों को राजद में मिला है. राजग नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. लालू प्रसाद यादव ने सांप्रदायिक शक्तियों से कभी भी हाथ नहीं मिलाया. वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र प्रियदर्शी का मानना है कि हिना शहाब को लेकर बिहार में जो सियासत चल रही है, वह अवसरवादी राजनीति है. हिना शहाब को राज्यसभा भेजने के लिए एनडीए की ओर से सियासी दांव खेला गया है. राजनीतिक दल प्रतिद्वंदी दल को कटघरे में खड़ा करने का मौका नहीं छोड़ना चाहते.
ये भी पढ़ें: मांझी पर भड़के तेज प्रताप, बोले- 'HAM ने किया महिलाओं का अपमान, अब चलेगा मेरा सुदर्शन चक्र'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP