पटना: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में गड़बड़ी (RRB NTPC Protest) के खिलाफ छात्रों का आंदोलन जारी है. छात्रों के आंदोलन के दौरान भारी पैमाने पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. प्रशासन ने तोड़फोड़ और आगजनी आदि के मामलों को लेकर कई लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये हैं. रेलवे की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है. इसी बीच राजद विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (RJD Tej Pratap Yadav) ने छात्रों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग की है.
आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर हुए छात्रों के आंदोलन और बिहार बंद को लेकर राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि छात्रों पर जिस तरह का रवैया सरकार अपना रही है, वह कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि छात्र जनशक्ति परिषद छात्रों के हक में लड़ाई लड़ेगा. उनके लिए सरकार से न्याय की मांग करेगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Bandh Today: पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में दिखा बंद का असर
वहीं, तेज प्रताप यादव ने कहा कि सरकार को छात्रों के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लेना चाहिए. छात्र जनशक्ति परिषद के नेता सरकार से मांग करेंगे कि छात्रों के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लिया जाएं. छात्रों को उनका हक मिलना चाहिए. बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी और ग्रुप डी की परीक्षा का पैटर्न बदलने से नाराज छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें: बंद के दौरान बोले पप्पू यादव- RSS की भाषा बोल रहे खान सर, जब छात्र डंडे खा रहे थे वो कहां थे
छात्र संगठनों द्वारा आज बिहार बंद का आह्वान किया गया था. इसे सफल बनाने के लिए छात्र संगठन राजधानी पटना समेत जहानाबाद और भोजपुर के सड़कों पर उतर आए थे. आइसा छात्र संगठन के द्वारा राजधानी पटना के विभिन्न कॉलेजों से होते हुए कारगिल चौक पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP