ETV Bharat / city

चारा घोटाला मामले में पेश होने रांची पहुंचे लालू यादव, 15 फरवरी को CBI कोर्ट सुनाएगा फैसला

राजद सुप्रीमो लालू यादव पटन से रांची पहुंच गए हैं. बहुचर्चित चारा घोटाला (Fodder Scam Case) के सबसे बड़े मामले में 15 फरवरी को सीबीआई अदालत फैसला सुनाने जा रही है. इसी मामले में उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत में उपस्थित रहना है.

raw
raw
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 12:27 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 2:08 PM IST

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) हवाई मार्ग से पटना से रांची पहुंच गए हैं. उनके साथ उनकी पुत्री मीसा भारती भी गई हैं. लालू प्रसाद यादव रांची एयरपोर्ट से सीधे स्टेट गेस्ट हाउस के लिए निकले. वहां पर वे पार्टी के कुछ प्रमुख लोगों से मुलाकात भी करेंगे. वहीं, बहुचर्चित चारा घोटाला केस के सबसे बड़े मामले में 15 फरवरी को सीबीआई अदालत फैसला सुनाने जा रही (verdict in fodder scam) है. इसी मामले में लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत में उपस्थित रहना है.

ये भी पढ़ें: लालू यादव के सक्रिय राजनीति में लौटने के संकेत, बिहार में होगा बड़े बदलाव का कारण?

लालू यादव के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पहुंचते ही अफरातफरी का माहौल हो गया, राजद कार्यकर्ताओं की अनियंत्रित भीड़ लालू यादव की एक झलक देखने के लिए टूट पड़ी. इसके बाद लालू के साथ मौजूद लोगों और सिक्योरिटी की टीम ने अनियंत्रित भीड़ को कंट्रोल कर उन्हें एयरपोर्ट से सुरक्षित निकाला.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के अन्य चार केसों में इससे पूर्व सजा पा चुके हैं. अब लालू से जुड़े पांचवें केस के फैसले पर सबकी निगाह टिकी हुई है. इस फैसले पर लोगों की नजर टिकी हुई है. इससे लालू यादव का भविष्य तो तय होगा ही, बिहार की राजनीति भी प्रभावित होगी.

ये भी पढ़ें: लालू यादव ने कहा- 'मैं तीन चुनाव में चूक गया, लेकिन तेजस्वी के नेतृत्व में सबने कमाल कर दिया'

बता दें कि चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में सीबीआई की विशेष अदालत 15 फरवरी को फैसला सुनाने जा रही है. डोरंडा ट्रेजरी से जुड़े इस बहुचर्चित मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित 99 अभियुक्तों का भविष्य अदालत के फैसले पर टिका है. 90 के दशक के सबसे बड़े घोटाला में झारखंड में 53 मामले दर्ज किए गए थे. यह 52वां केस है जिसमें अदालत फैसला सुनाने जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) हवाई मार्ग से पटना से रांची पहुंच गए हैं. उनके साथ उनकी पुत्री मीसा भारती भी गई हैं. लालू प्रसाद यादव रांची एयरपोर्ट से सीधे स्टेट गेस्ट हाउस के लिए निकले. वहां पर वे पार्टी के कुछ प्रमुख लोगों से मुलाकात भी करेंगे. वहीं, बहुचर्चित चारा घोटाला केस के सबसे बड़े मामले में 15 फरवरी को सीबीआई अदालत फैसला सुनाने जा रही (verdict in fodder scam) है. इसी मामले में लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत में उपस्थित रहना है.

ये भी पढ़ें: लालू यादव के सक्रिय राजनीति में लौटने के संकेत, बिहार में होगा बड़े बदलाव का कारण?

लालू यादव के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पहुंचते ही अफरातफरी का माहौल हो गया, राजद कार्यकर्ताओं की अनियंत्रित भीड़ लालू यादव की एक झलक देखने के लिए टूट पड़ी. इसके बाद लालू के साथ मौजूद लोगों और सिक्योरिटी की टीम ने अनियंत्रित भीड़ को कंट्रोल कर उन्हें एयरपोर्ट से सुरक्षित निकाला.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के अन्य चार केसों में इससे पूर्व सजा पा चुके हैं. अब लालू से जुड़े पांचवें केस के फैसले पर सबकी निगाह टिकी हुई है. इस फैसले पर लोगों की नजर टिकी हुई है. इससे लालू यादव का भविष्य तो तय होगा ही, बिहार की राजनीति भी प्रभावित होगी.

ये भी पढ़ें: लालू यादव ने कहा- 'मैं तीन चुनाव में चूक गया, लेकिन तेजस्वी के नेतृत्व में सबने कमाल कर दिया'

बता दें कि चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में सीबीआई की विशेष अदालत 15 फरवरी को फैसला सुनाने जा रही है. डोरंडा ट्रेजरी से जुड़े इस बहुचर्चित मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित 99 अभियुक्तों का भविष्य अदालत के फैसले पर टिका है. 90 के दशक के सबसे बड़े घोटाला में झारखंड में 53 मामले दर्ज किए गए थे. यह 52वां केस है जिसमें अदालत फैसला सुनाने जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 13, 2022, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.