ETV Bharat / city

...तो क्या मिट गई दूरियां! तेज प्रताप का जगदानंद सिंह ने इस तरह किया स्वागत - ईटीवी बिहार न्यूज

जगदानंद सिंह और तेज प्रताप यादव में दूरियां किसी से छिपी नहीं है. तेज प्रताप यादव ने जगदाबाबू को काफी भला बुरा कहा था. जगदाबाबू ने भी तेज प्रताप को पहचानने से इंकार किया था. ऐसे में सोमवार को दोनों जिस तरह से मिले वह काफी कुछ कह गया. पढ़ें पूरी खबर...

Jagdanand Singh Welcome Tejpratap Yadav
Jagdanand Singh Welcome Tejpratap Yadav
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 3:41 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 3:59 PM IST

पटना : तो क्या तेज प्रताप यादव और जगदानंद सिंह में दूरियां मिट गयी है? सवाल इसलिए क्योंकि जस तरह से राज्य के वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप का जगदानंद सिंह ने स्वागत किया (Jagdanand Singh Welcome Tejpratap Yadav) वह तो इसी ओर इशारा करता है. यह किसी से छुपा नहीं है कि कस तरह से दोनों में ठन गयी थी.

ये भी पढ़ें - RJD का 'गृह युद्ध' खुलकर आया सामने, बच पाएगा 'लालू परिवार'

शॉल और फूलों का गुलदस्ता देकर तेज प्रताप का स्वागत : सोमवार को लालू यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप पार्टी के राज्य कार्यालय में पहुंचे. जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने उनका स्वागत किया. बता दें कि जगदानंद सिंह के दूसरी बार राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद तेजप्रताप पहली बार पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी, रामा सिंह के अलावा कई अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित थे. तेज प्रताप यादव ने कार्यालय स्थित बोर्ड रूम में सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की.

जगदाबाबू को तेज प्रताप ने हिटलर कहा था : दरअसल पिछले साल पटना में आयोजित छात्र आरजेडी की बैठक के दौरान तेजप्रताप यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर हमला बोलते हुए कहा था, 'जगदानंद सिंह हिटलर शाही चला रहे हैं और पार्टी में मनमानी कर रहे हैं. वह कुर्सी को अपनी बपौती समझ रहे हैं, जबकि कुर्सी किसी की नहीं होती है, कब किसकी कुर्सी चला जाए कोई ठिकाना नहीं होता है.'

जगदानंद ने किया था डैमेज कंट्रोल : तेज प्रताप यादव के आरोपों पर जगदानंद सिंह ने कहा था कि तेज प्रताप यादव अभी युवा हैं. काफी समझदार पॉलीटिशियंस में उनकी गिनती होती है. समय आने पर वह भी सब कुछ समझ जाएंगे. कहीं कोई परेशानी नहीं है. लालू यादव का परिवार तो पूरा बिहार है और अगर बिहार में किसी के परिवार में परेशानी है तो कोई बड़ी बात नहीं है.

पटना : तो क्या तेज प्रताप यादव और जगदानंद सिंह में दूरियां मिट गयी है? सवाल इसलिए क्योंकि जस तरह से राज्य के वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप का जगदानंद सिंह ने स्वागत किया (Jagdanand Singh Welcome Tejpratap Yadav) वह तो इसी ओर इशारा करता है. यह किसी से छुपा नहीं है कि कस तरह से दोनों में ठन गयी थी.

ये भी पढ़ें - RJD का 'गृह युद्ध' खुलकर आया सामने, बच पाएगा 'लालू परिवार'

शॉल और फूलों का गुलदस्ता देकर तेज प्रताप का स्वागत : सोमवार को लालू यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप पार्टी के राज्य कार्यालय में पहुंचे. जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने उनका स्वागत किया. बता दें कि जगदानंद सिंह के दूसरी बार राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद तेजप्रताप पहली बार पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी, रामा सिंह के अलावा कई अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित थे. तेज प्रताप यादव ने कार्यालय स्थित बोर्ड रूम में सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की.

जगदाबाबू को तेज प्रताप ने हिटलर कहा था : दरअसल पिछले साल पटना में आयोजित छात्र आरजेडी की बैठक के दौरान तेजप्रताप यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर हमला बोलते हुए कहा था, 'जगदानंद सिंह हिटलर शाही चला रहे हैं और पार्टी में मनमानी कर रहे हैं. वह कुर्सी को अपनी बपौती समझ रहे हैं, जबकि कुर्सी किसी की नहीं होती है, कब किसकी कुर्सी चला जाए कोई ठिकाना नहीं होता है.'

जगदानंद ने किया था डैमेज कंट्रोल : तेज प्रताप यादव के आरोपों पर जगदानंद सिंह ने कहा था कि तेज प्रताप यादव अभी युवा हैं. काफी समझदार पॉलीटिशियंस में उनकी गिनती होती है. समय आने पर वह भी सब कुछ समझ जाएंगे. कहीं कोई परेशानी नहीं है. लालू यादव का परिवार तो पूरा बिहार है और अगर बिहार में किसी के परिवार में परेशानी है तो कोई बड़ी बात नहीं है.

Last Updated : Sep 26, 2022, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.