ETV Bharat / city

राजद का BJP पर हमला.. बिहार का माहौल बिगाड़ रही बीजेपी

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही रोज नया बखेरा भी सामने आ रहा है. कभी मंत्री पर घोटाले का आरोप तो बेल पर कानून मंत्री का शपथ लेने की बात तो नैकरी मांग रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज. जिसको लेकर बीजेप नेता महागठबंधन के नेताओं पर हमलावर हैं. इसी पर पलटवार करते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि बीजेपी नेता बिहार सरकार के नौकरी देने के वादे पर बखौला गए हैं और आनाप शनाप बयान दे रहे हैं.. पढ़ें पूरी खबर..

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 9:08 PM IST

पटना: राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन (RJD State Spokesperson Chittaranjan Gagan) ने भाजपा पर बिहार का माहौल बिगाड़ने एवं बिहार की छवि को बदनाम करने का प्रायोजित अभियान चलाने का आरोप (RJD Targets BJP Leaders) लगाया है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बड़े पैमाने पर बिहार के नौजवानों को नौकरी और रोजगार देने के संकल्प ने भाजपा को बेचैन कर दिया है. बीजेपी नहीं चाहती कि बिहार के बेरोजगार नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिले. साथ हीं वह बिहार का विकास देखना नहीं चाहती.

ये भी पढ़ें- पटना में नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज.. हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी का ADM ने फोड़ा सिर, देखें VIDEO

'भाजपा समझ रही है कि बिहार की महागठबंधन की सरकार यदि अपने संकल्प में कामयाब हो जाती है तो लोग उससे भी हिसाब खोजने लगेंगे. फिर धार्मिक और जातीय भावनात्मक मुद्दों पर आधारित उसका राजनीतिक बुनियाद ध्वस्त हो जाएगा. इसी परेशानी में भाजपा नेता संजय जायसवाल, नित्यानंद राय और गिरीराज सिंह जैसे लोग बिहार का माहौल बिगाड़ने के लिए भड़काऊ बयान दे रहे हैं. सेना, अर्धसैनिक बल, रेलवे, पोस्टल, दूरसंचार, रेवेन्यू और सार्वजनिक उपक्रमों जैसे बड़े नियोजक संस्थाओं वाली केन्द्र सरकार के आठ साल में आठ लाख नौकरी भी नहीं देने वाली भाजपा के नेता आठ दिन में दस लाख नौकरी का हिसाब मांग रहे हैं और बेरोजगार युवाओं के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.' - चित्तरंजन गगन, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

RJD ने BJP नेताओं पर साधा निशाना : राजद प्रवक्ता ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि सेना में बहाली की मांग को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों मिल पैदल चलकर दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे हजारों नौजवानों पर 5 अप्रैल 2022 को‌ जिस बेरहमी के साथ हमला किया गया, उस समय भाजपा के बयानबीर नेता कहां थे?. बीएचयू के गेट पर जिस ढंग से छात्राओं को बेरहमी के साथ पीटा गया था, उस समय ये कहां थे?. दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के बदले उन्हें पुरस्कृत किया गया. जबकि पटना में कल शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच कमिटी का गठन कर दो दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया है.

छात्रों पर हुआ था लाठीचार्ज : गौरतलब है कि बीते सोमवार को सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग (7th Phase Teacher Recruitment) कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया था. इस दौरान पटना के लॉ एंड आर्डर के एडीएम केके सिंह (ADM KK Singh Lathi Charge In Patna) ने डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को लाठी से इतना मारा कि उसका सिर फूट गया. जिस कारण वह बेहोश हो गया. यही नहीं जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी.

बिहार सरकरा की हो रही है आलोचना : बता दें कि शिक्षक बहाली की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज मामले में बिहार सरकार की जमकर आलोचना हो रही है. अब इस मामले में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की भी इंट्री हो गयी है. मंगलवार को पटना विवि छात्र संघ कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया था. जिसमें पटना विवि छात्र संघ अध्यक्ष मनीष कुमार यादव (PU Students Union President Manish Yadav) ने लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सरकार बहुत अधिक हावी हो गयी है. वह हर प्रदर्शन को कुचलना चाहती है. अफसरशाही प्रदेश में लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है, ताकि नौजवान रोजगार की मांग ना करे.

पटना: राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन (RJD State Spokesperson Chittaranjan Gagan) ने भाजपा पर बिहार का माहौल बिगाड़ने एवं बिहार की छवि को बदनाम करने का प्रायोजित अभियान चलाने का आरोप (RJD Targets BJP Leaders) लगाया है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बड़े पैमाने पर बिहार के नौजवानों को नौकरी और रोजगार देने के संकल्प ने भाजपा को बेचैन कर दिया है. बीजेपी नहीं चाहती कि बिहार के बेरोजगार नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिले. साथ हीं वह बिहार का विकास देखना नहीं चाहती.

ये भी पढ़ें- पटना में नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज.. हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी का ADM ने फोड़ा सिर, देखें VIDEO

'भाजपा समझ रही है कि बिहार की महागठबंधन की सरकार यदि अपने संकल्प में कामयाब हो जाती है तो लोग उससे भी हिसाब खोजने लगेंगे. फिर धार्मिक और जातीय भावनात्मक मुद्दों पर आधारित उसका राजनीतिक बुनियाद ध्वस्त हो जाएगा. इसी परेशानी में भाजपा नेता संजय जायसवाल, नित्यानंद राय और गिरीराज सिंह जैसे लोग बिहार का माहौल बिगाड़ने के लिए भड़काऊ बयान दे रहे हैं. सेना, अर्धसैनिक बल, रेलवे, पोस्टल, दूरसंचार, रेवेन्यू और सार्वजनिक उपक्रमों जैसे बड़े नियोजक संस्थाओं वाली केन्द्र सरकार के आठ साल में आठ लाख नौकरी भी नहीं देने वाली भाजपा के नेता आठ दिन में दस लाख नौकरी का हिसाब मांग रहे हैं और बेरोजगार युवाओं के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.' - चित्तरंजन गगन, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

RJD ने BJP नेताओं पर साधा निशाना : राजद प्रवक्ता ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि सेना में बहाली की मांग को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों मिल पैदल चलकर दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे हजारों नौजवानों पर 5 अप्रैल 2022 को‌ जिस बेरहमी के साथ हमला किया गया, उस समय भाजपा के बयानबीर नेता कहां थे?. बीएचयू के गेट पर जिस ढंग से छात्राओं को बेरहमी के साथ पीटा गया था, उस समय ये कहां थे?. दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के बदले उन्हें पुरस्कृत किया गया. जबकि पटना में कल शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच कमिटी का गठन कर दो दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया है.

छात्रों पर हुआ था लाठीचार्ज : गौरतलब है कि बीते सोमवार को सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग (7th Phase Teacher Recruitment) कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया था. इस दौरान पटना के लॉ एंड आर्डर के एडीएम केके सिंह (ADM KK Singh Lathi Charge In Patna) ने डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को लाठी से इतना मारा कि उसका सिर फूट गया. जिस कारण वह बेहोश हो गया. यही नहीं जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी.

बिहार सरकरा की हो रही है आलोचना : बता दें कि शिक्षक बहाली की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज मामले में बिहार सरकार की जमकर आलोचना हो रही है. अब इस मामले में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की भी इंट्री हो गयी है. मंगलवार को पटना विवि छात्र संघ कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया था. जिसमें पटना विवि छात्र संघ अध्यक्ष मनीष कुमार यादव (PU Students Union President Manish Yadav) ने लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सरकार बहुत अधिक हावी हो गयी है. वह हर प्रदर्शन को कुचलना चाहती है. अफसरशाही प्रदेश में लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है, ताकि नौजवान रोजगार की मांग ना करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.