ETV Bharat / city

तेजस्वी के रुपये बांटने पर बोली RJD- 'गरीबों की मदद करते हैं हमारे नेता, इससे NDA को क्यों है परेशानी' - बिहार चुनाव

नेता प्रतिपक्ष के रुपये बांटने के मामले में राजद ने सफाई दी है. पार्टी ने कहा है कि तेजस्वी यादव गरीबों की मदद कर रहे थे. जवाब तो एडीए को देना चाहिए कि उनके नेता क्यों एक दूसरे पर करोड़ों रुपये होने का आरोप लगा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

tejashwi
tejashwi
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 4:11 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi yadav ) के गरीबों को पैसे बांटने के मामले में राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) ने एनडीए ( NDA ) नेताओं पर पलटवार किया है. राजद की प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान ने कहा कि हमारे नेता तो गरीबों की मदद कर रहे थे, इसमें एनडीए नेताओं को क्यों परेशानी हो रही है.

राजद प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए के मंत्री तो एक दूसरे पर पैसे को लेकर ही आरोप लगा रहे हैं और यह भी दावा कर रहे हैं कि सभी मंत्रियों के पास अथाह पैसे हैं. उन्होंने कहा कि आरसीपी टैक्स वसूले बिना इनका काम नहीं चलता और आरोप लगा रहे हैं तेजस्वी यादव पर, जो लगातार गरीबों की मदद में लगे हैं.

आरजेडी प्रवक्ता सारिका पासवान

इसे भी पढ़ें- नीरज का तेजस्वी पर निशाना, 'बांटना ही था तो नौकरी के नाम पर लालू यादव ने जो जमीन ली थी उसे बांट देते'

दरअसल, एक दिन पहले नेता प्रतिपक्ष गोपालगंज दौरे पर थे. इस दौरान रास्ते में वह अपनी गाड़ी से ही लोगों को ₹500 के नोट बांटते नजर आए. बिहार में पंचायत चुनाव ( Panchayat Chunav ) हो रहा है और चुनाव आचार संहिता लागू है. इस वजह से तेजस्वी यादव के रुपये बांटने के मामले को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव के रुपये बांटने पर कहा कि नेताओं को अपनी मर्यादा समझना चाहिए.

वहीं, जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 2004 में लालू यादव ने भी ऐसा ही आरोप झेला था. बिहार में पंचायती आम निर्वाचन 2021 आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. पंचायती राज प्रक्षेत्र के बैकुंठपुर में लोक आस्था का पर्व तीज पर हम महिलाओं का हम सम्मान करते हैं. लेकिन तेजस्वी यादव ने उनके आंचल में चंद रुपये देकर आचार संहिता का उल्लंघन तो किया ही है, लोक मर्यादा के विपरित आचरण भी पेश किया है. इसलिए पंचायती राज प्राधिकार आदर्श आचार मापदंडों के अनुसार इस मामले को संज्ञान में ले.

ये भी पढ़ें: ललन सिंह की अध्यक्षता में 33 प्रकोष्ठ की बैठक शुरू, पार्टी से खराब परफॉरमेंस वाले होंगे OUT

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तेजस्वी यादव का वीडियो शेयर किया है, जिसमें तेजस्वी यादव गाड़ी में बैठे हैं और लोगों को ₹500 के नोट बांट रहे हैं. इस दौरान वे लोगों को यह भी बता रहे हैं कि मैं लालू यादव का बेटा हूं, मेरा नाम तेजस्वी यादव है

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi yadav ) के गरीबों को पैसे बांटने के मामले में राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) ने एनडीए ( NDA ) नेताओं पर पलटवार किया है. राजद की प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान ने कहा कि हमारे नेता तो गरीबों की मदद कर रहे थे, इसमें एनडीए नेताओं को क्यों परेशानी हो रही है.

राजद प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए के मंत्री तो एक दूसरे पर पैसे को लेकर ही आरोप लगा रहे हैं और यह भी दावा कर रहे हैं कि सभी मंत्रियों के पास अथाह पैसे हैं. उन्होंने कहा कि आरसीपी टैक्स वसूले बिना इनका काम नहीं चलता और आरोप लगा रहे हैं तेजस्वी यादव पर, जो लगातार गरीबों की मदद में लगे हैं.

आरजेडी प्रवक्ता सारिका पासवान

इसे भी पढ़ें- नीरज का तेजस्वी पर निशाना, 'बांटना ही था तो नौकरी के नाम पर लालू यादव ने जो जमीन ली थी उसे बांट देते'

दरअसल, एक दिन पहले नेता प्रतिपक्ष गोपालगंज दौरे पर थे. इस दौरान रास्ते में वह अपनी गाड़ी से ही लोगों को ₹500 के नोट बांटते नजर आए. बिहार में पंचायत चुनाव ( Panchayat Chunav ) हो रहा है और चुनाव आचार संहिता लागू है. इस वजह से तेजस्वी यादव के रुपये बांटने के मामले को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव के रुपये बांटने पर कहा कि नेताओं को अपनी मर्यादा समझना चाहिए.

वहीं, जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 2004 में लालू यादव ने भी ऐसा ही आरोप झेला था. बिहार में पंचायती आम निर्वाचन 2021 आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. पंचायती राज प्रक्षेत्र के बैकुंठपुर में लोक आस्था का पर्व तीज पर हम महिलाओं का हम सम्मान करते हैं. लेकिन तेजस्वी यादव ने उनके आंचल में चंद रुपये देकर आचार संहिता का उल्लंघन तो किया ही है, लोक मर्यादा के विपरित आचरण भी पेश किया है. इसलिए पंचायती राज प्राधिकार आदर्श आचार मापदंडों के अनुसार इस मामले को संज्ञान में ले.

ये भी पढ़ें: ललन सिंह की अध्यक्षता में 33 प्रकोष्ठ की बैठक शुरू, पार्टी से खराब परफॉरमेंस वाले होंगे OUT

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तेजस्वी यादव का वीडियो शेयर किया है, जिसमें तेजस्वी यादव गाड़ी में बैठे हैं और लोगों को ₹500 के नोट बांट रहे हैं. इस दौरान वे लोगों को यह भी बता रहे हैं कि मैं लालू यादव का बेटा हूं, मेरा नाम तेजस्वी यादव है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.