पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर मानव श्रृंखला को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राजद ने इसे पैसों की बर्बादी बताई है. विपक्ष का कहना है कि पहले शराबबंदी के नाम पर जो मानव श्रृंखला बनी थी, उसका हाल हम लोग देख चुके हैं. इस मानव श्रृंखला का भी हाल कुछ वैसा ही होने वाला है.
राजद ने किया विरोध
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश सरकार को प्रचार-प्रसार वाली सरकार बताया. उन्होंने कहा कि इस सरकार को जनहित के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है. गरीबी, बेरोजगारी जैसे मुद्दों के लिए सरकार के पास पैसे नहीं हैं. वहीं, मानव श्रृंखला के नाम पर सरकार करोड़ों रुपये बर्बाद कर रही है. राजद नेता ने कहा कि सामाजिक सरोकार के मुद्दों पर जागरुकता अच्छी बात है, लेकिन वे मानव श्रृंखला के नाम पर सरकारी राशि के दुरुपयोग के खिलाफ हैं.
श्रृंखला में शामिल होना था बाध्यकारी
बता दें कि मानव श्रृंखला के नाम पर पहले शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया था. साथ ही सभी शिक्षकों और बच्चों के लिए मानव श्रृंखला में शामिल होना बाध्यकारी किया था. हालांकि, जब शिक्षकों ने इसका विरोध किया और हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई, तब सरकार को अपना आदेश वापस लेना पड़ा.
सरकार की बढ़ी मुसीबत
इधर, विपक्ष के लगातार हमले भी सरकार के लिए कहीं न कहीं मुसीबत खड़ी कर रहा है. ऐसे में मानव श्रृंखला को लेकर अब बड़े सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि 19 जनवरी को सरकार मानव श्रृंखला बनाकर जल जीवन हरियाली, दहेज प्रथा, बाल विवाह और शराबबंदी को लेकर जागरुकता फैलाने वाली है.
यह भी पढ़ें- 'मानव श्रृंखला कुमार' मत बनें नीतीश, पहले के 2 आयोजनों में खर्च का दें हिसाब- पप्पू यादव