पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव सीएम नीतीश कुमार पर हमले (Tej Pratap Yadav targeting CM Nitish Kumar) का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. वे मीडिया के माध्यम से वे हमेशा सीएम पर हमवावर रहते हैं. कभी महागठबंधन में नो एंट्री तो कभी एंट्री (Nitish Kumar entry in Mahagathbandhan) को लेकर ट्वीट कर बिहार की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म कर देते हैं. शराबबंदी को लेकर भी तेजप्रताप कई बार नीतीश कुमार पर तीखे वार कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: नीतीश के लिए तेजप्रताप का दिल डोला, 'नो एंट्री' का बोर्ड हटाकर बोले- 'एंट्री नीतीश चाचा'
तेजप्रताप यादव कभी नीतीश कुमार को 'कुमारी' कह (Tej Pratap Yadav statement on CM Nitish Kumar) देते हैं तो कभी वह यहां तक कह देते हैं कि नीतीश कुमार व सुशील मोदी शादी कर चुके हैं. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी नीतीश कुमार पर वार करने से नहीं चूकते हैं. अब उनके एक ट्वीट को लेकर राजनीतिक चर्चा शुरू हो गयी है. कहा जा रहा है कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर तेजप्रताप यादव का हृदय परिवर्तन हो गया है. दरअसल ऐसा ही एक ट्वीट उस वक्त भी चर्चा की केंद्र में आ गया था जब तेजप्रताप यादव ने नो इंट्री नीतीश चाचा लिखा था.
पहले से भी करते रहे हैं वार: तेजप्रताप यादव ने ट्विटर लिखा कि 'इंट्री नीतीश चाचा'. साथ ही यह भी लिख कर सनसनी फैला दी कि 'रामनवमी के अवसर पर बहुत जरूरी'. तेजप्रताप यादव के इस ट्वीट के सामने आते ही सियासी गलियारे में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. दरअसल यह पहला मौका नहीं है जब तेजप्रताप यादव नीतीश कुमार पर ट्विटर के जरिये हमला बोला है. इससे पहले भी तेजप्रताप नीतीश कुमार पर जुबानी हमला करते रहे हैं.
तब कहा था 'कुमारी': फरवरी 2020 में तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया था. तब उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार जी, कुमार नहीं, कुमारी हैं. हमले के क्रम में उन्होंने तत्कालीन डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर भी हमला बोला था. उन्हें सुशील कुमारी मोदी कहा था.
कंस से की थी तुलना: इसी साल फरवरी माह में तेजप्रताप ने सीएम नीतीश कुमार पर विवादित बयान देते हुए उनकी तुलना भगवान श्रीकृष्ण के मामा कंस से कर दी थी. तब उन्होंने यह भी कहा था कि जिस तरह कंस का सफाया हुआ, वैसे ही 2020 में इनका वध होगा.
ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश को तेजप्रताप का चैलेंज: 'चचा जी ये दारू बंदी बहुत हुई.. अब जरा ये भी बंद करके दिखाएं'
नीतीश को कहा था क्वारंटाइन चाचा: सीएम नीतीश कुमार पर अपने हमले को जारी रखते हुए तेजप्रताप यादव ने मई 2020 में भी विवादित बयान दिया था. तब तेजप्रताप ने सीएम नीतीश कुमार को क्वारंटाइन चाचा कहकर संबोधित किया था. आरजेडी नेता ने कहा था कि अब तेजस्वी भी पटना आ गए हैं. हम दोनों भाई मिलकर सीएम नीतीश कुमार पर धावा बोलेंगे और उनके घर जाकर उन्हें नींद से जगाएंगे. उन्हें घर से निकालकर क्वारंटाइन सेंटर भेजना है. तेजप्रताप यादव ने कहा था कि हमारे क्वारंटाइन चाचा अभी अपने आवास में गहरी नींद में हैं. ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी आ जाएं तो उन्हें उठा नहीं सकते.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP