पटना: आम बजट पेश होने के बाद बिहार में इस पर सियायत शुरू हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल ने बजट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने इस बजट को फिसड्डी बताया है.
'किसी काम का नहीं है ये बजट'
राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि यह बजट ना तो किसान के हित में है, ना ही आम आदमी के काम का है. यह बजट किसी काम का नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार से इस बजट में काफी उम्मीद लगाई थी, लेकिन बजट उसके विपरीत है.
'बजट से खुश नहीं होंगे एनडीए के नेता'
राजद नेता ने ये भी कहा कि बजट ना सिर्फ रोजगार के लिए बल्कि हर मामले में पूरी तरह से विफल साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि खुद एनडीए के नेता भी इस बजट से खुश नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें:- बजट 2020-21 : गांव, गरीब, किसान और रोजगार पर रहा फोकस