पटना: राजद के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने बैठक कर सदस्यता अभियान शुरू (RJD membership drive in Patna) की है. पटना महानगर उपाध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व में नाला रोड पेट्रोल पंप के पास सदस्यता अभियान चलाया गया. इसमें लगभग 50 लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया. पटना महानगर उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी से युवा और नए लोगों को जोड़ने की मुहिम शुरू की गई है. पटना के सभी वार्डो में बारी-बारी से सदस्यता अभियान चलाकर नए लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा. पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाएगा. इस मौके पर राजद ने बिहार सरकार पर हमला (RJD attacks Bihar government) बोला.
ये भी पढ़ें: पटना के डीएम ने चेताया, कहा- नहीं सुधरे लोग तो लगेगा लॉकडाउन
उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान हमेशा चलाया जाता है. सदस्यता अभियान चलाकर युवाओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है. युवा साथी अगर जुड़ेंगे तो पार्टी और मजबूत होगी. युवाओं की आबादी अधिक है. ऐसे में पार्टी को मजबूत करना है तो पहले से ही सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. आने वाले समय में अन्य पार्टियों की तुलना में राज्य में क्षेत्रीय पार्टी में पहले नंबर पर राजद है. आगे भी रहे, यह प्रयास जारी है.
सदस्यता अभियान में अभिषेक कुमार, रतन कुमार, अनुभव कुमार, बब्बर सिंह, ललन पासवान ने राजद की सदस्यता लेकर पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया. कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए कम कम लोगों को जोड़ा जाएगा. ज्यादा भीड़ लगने से संक्रमण का खतरा होगा, इसलिए उपाध्यक्ष ने कहा कि एक बार में कम लोग पार्टी में जुड़ते जाएंगे और पार्टी को मजबूत बनाएंगे.
बिहार में बेरोजगारी को लेकर राजद हमेशा सरकार को घेरने का काम कर रही है. पटना महानगर उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार बड़ी-बड़ी बातें तो करती है लेकिन रोजगार के मामले में अभी भी बिहार काफी पीछे है. 19 लाख रोजगार की बात करने वाली डबल इंजन की सरकार ने कितनी नौकरियां दी हैं? उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बाहर जाकर मजदूरी कर रहे हैं. हर बार कोरोना और लॉकडाउन के डर से घर लौटना पड़ता है. बिहार सरकार के इस रवैये से युवा काफी नाराज हैं.
ये भी पढ़ें: पटना में वाहन चेकिंग के दौरान लोगों ने पुलिस को पीटा, 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP