पटना: राजद नेताओं द्वारा नगर में बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई है. रविवार को नगर सदस्यता अभियान में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. राजद इस सदस्यता कार्यक्रम को पंचायत स्तर तक पहुंचाने के लिए जोरों शोरों से जुटी है.
बाढ़ में हुई अभियान की शुरूआत
वहीं, राजद कार्यकर्ताओं ने बाढ़ विधानसभा में सदस्यता अभियान की शुरुआत बड़े पैमाने पर की है. रविवार को राजद नेत्री मधु सिंह ने चोंदी के एक हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बख्तियारपुर के भूतपूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव राजद और नेत्री मधुर सिंह द्वारा किया गया. यहां 500 लोगों ने राजद की प्राथमिक सदस्यता ली. मधु सिंह ने बताया कि बाढ़ में 25 हजार प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. किसी भी हाल में लक्ष्य को पूरा किया जाएगा.
मलाही में जुड़े सैकड़ों लोग
वहीं, राजद अभिनेत्री नमिता नीरज सिंह ने बिचली मलाही गांव में सदस्यता अभियान की शुरुआत की. जिसमें सैंकड़ो लोगो ने राजद की सदस्यता ली. वहीं, नेत्री ने बताया कि हर वार्ड और हर पंचायत में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. जिसको लेकर राजद कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.