पटना: राबड़ी आवास पर आरजेडी के सदस्यता अभियान के मद्देनजर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक जारी है. बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को शामिल होने को कहा गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ये बैठक बुलाई है.
तेजस्वी के आने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह
सदस्यता अभियान की प्रगति पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में हर बूथ पर 4 सदस्य बनाने का के लक्ष्य की समीक्षा की जाएगी. बैठक में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि तेजस्वी के आने के बाद कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. पार्टी मजबूती और नए जोश के साथ काम में जुट गयी है.
अक्टूबर के पहले सप्ताह तक सदस्यता अभियान
पूर्वे ने कहा कि एक बूथ पर 4 सक्रिय सदस्य बनाने और पूरे राज्य में कम से कम 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. 9 अगस्त से शुरू हुआ यह सदस्यता अभियान अक्टूबर के पहले सप्ताह तक चलेगा. तेजस्वी की गैरमौजूदगी के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गुस्सा तेजस्वी पर नहीं बल्कि इस बात पर है कि जिस जनता के प्रति हम कमिटेड है उनके पास पहुंचने में हम देर कर रहे हैं.