पटना: शनिवार को आरजेडी विधायक दल की बैठक शुरु हो गयी है. तेजस्वी की मौजूदगी में विधायक दल की ये बैठक होनी है. नेता प्रतिपक्ष 10 सर्कुलर रोड पर विधायकों के साथ पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे.एक-एक कर सभी नेता और विधायक राबड़ी आवास पहुंचने लगे हैं. हालांकि तेज प्रताप यादव और चंद्रिका यादव नहीं पहुंचे है.
बिहार विधानसभा चुनाव और बजट सत्र पर चर्चा
बैठक में साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव और 24 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र को लेकर भी चर्चा होगी. पिछले दिनों राबड़ी देवी, रघुवंश प्रसाद सिंह, तेज प्रताप यादव समेत कई पार्टी नेताओं ने लालू यादव से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि बैठक में उन्हीं मुद्दों पर बात होगी, जिनपर लालू ने अपनी राय जाहिर की.
अब बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे तेजस्वी
तेजस्वी पिछले दिनों दिल्ली चुनाव में व्यस्त थे. शुक्रवार को ही वे पटना लौटे हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी अब बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे. उन्होंने पार्टी की एक टीम भी तैयार की है.
पार्टी का गेम प्लान हो रहा तैयार
चुनावी साल में पार्टी संगठन में फेरबदल राजद को महंगा पड़ सकता है. लेकिन पार्टी ने जिलाध्यक्षों की जो सूची जारी की है उसमें 90 फीसदी नए चेहरों को जगह दी गई है. कई पूर्व जिलाध्यक्षों की नाराजगी पर विधायक भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है. यह पार्टी का गेम प्लान है जिससे नीतीश कुमार चारों खाने चित हो जाएंगे.