ETV Bharat / city

RJD विधायक दल की बैठक शुरू, मिशन 2020 के लिए बन सकती है रणनीति - Raghuvansh Prasad Singh

तेजस्वी की मौजूदगी में विधायक दल की ये बैठक होनी है. नेता प्रतिपक्ष 10 सर्कुलर रोड पर विधायकों के साथ पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे.एक-एक कर  सभी नेता और विधायक राबड़ी आवास पहुंचने लगे है.

rjd legislature party meeting
rjd legislature party meeting
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 1:54 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 3:31 PM IST

पटना: शनिवार को आरजेडी विधायक दल की बैठक शुरु हो गयी है. तेजस्वी की मौजूदगी में विधायक दल की ये बैठक होनी है. नेता प्रतिपक्ष 10 सर्कुलर रोड पर विधायकों के साथ पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे.एक-एक कर सभी नेता और विधायक राबड़ी आवास पहुंचने लगे हैं. हालांकि तेज प्रताप यादव और चंद्रिका यादव नहीं पहुंचे है.

बिहार विधानसभा चुनाव और बजट सत्र पर चर्चा
बैठक में साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव और 24 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र को लेकर भी चर्चा होगी. पिछले दिनों राबड़ी देवी, रघुवंश प्रसाद सिंह, तेज प्रताप यादव समेत कई पार्टी नेताओं ने लालू यादव से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि बैठक में उन्हीं मुद्दों पर बात होगी, जिनपर लालू ने अपनी राय जाहिर की.

rjd legislature party meeting
राबड़ी आवास के बाहर चहल-पहल

अब बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे तेजस्वी
तेजस्वी पिछले दिनों दिल्ली चुनाव में व्यस्त थे. शुक्रवार को ही वे पटना लौटे हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी अब बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे. उन्होंने पार्टी की एक टीम भी तैयार की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पार्टी का गेम प्लान हो रहा तैयार
चुनावी साल में पार्टी संगठन में फेरबदल राजद को महंगा पड़ सकता है. लेकिन पार्टी ने जिलाध्यक्षों की जो सूची जारी की है उसमें 90 फीसदी नए चेहरों को जगह दी गई है. कई पूर्व जिलाध्यक्षों की नाराजगी पर विधायक भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है. यह पार्टी का गेम प्लान है जिससे नीतीश कुमार चारों खाने चित हो जाएंगे.

पटना: शनिवार को आरजेडी विधायक दल की बैठक शुरु हो गयी है. तेजस्वी की मौजूदगी में विधायक दल की ये बैठक होनी है. नेता प्रतिपक्ष 10 सर्कुलर रोड पर विधायकों के साथ पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे.एक-एक कर सभी नेता और विधायक राबड़ी आवास पहुंचने लगे हैं. हालांकि तेज प्रताप यादव और चंद्रिका यादव नहीं पहुंचे है.

बिहार विधानसभा चुनाव और बजट सत्र पर चर्चा
बैठक में साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव और 24 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र को लेकर भी चर्चा होगी. पिछले दिनों राबड़ी देवी, रघुवंश प्रसाद सिंह, तेज प्रताप यादव समेत कई पार्टी नेताओं ने लालू यादव से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि बैठक में उन्हीं मुद्दों पर बात होगी, जिनपर लालू ने अपनी राय जाहिर की.

rjd legislature party meeting
राबड़ी आवास के बाहर चहल-पहल

अब बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे तेजस्वी
तेजस्वी पिछले दिनों दिल्ली चुनाव में व्यस्त थे. शुक्रवार को ही वे पटना लौटे हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी अब बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे. उन्होंने पार्टी की एक टीम भी तैयार की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पार्टी का गेम प्लान हो रहा तैयार
चुनावी साल में पार्टी संगठन में फेरबदल राजद को महंगा पड़ सकता है. लेकिन पार्टी ने जिलाध्यक्षों की जो सूची जारी की है उसमें 90 फीसदी नए चेहरों को जगह दी गई है. कई पूर्व जिलाध्यक्षों की नाराजगी पर विधायक भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है. यह पार्टी का गेम प्लान है जिससे नीतीश कुमार चारों खाने चित हो जाएंगे.

Intro:चुनावी साल में पार्टी संगठन में फेरबदल राजद को महंगा पड़ सकता है। लेकिन फिर भी पार्टी ने जिलाध्यक्षों की जो सूची जारी की है उसमें 90 फ़ीसदी नए चेहरों को जगह दी गई है। कई पूर्व जिलाध्यक्षों की नाराजगी को लेकर राजद नेता भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है। यह तो पार्टी का गेम प्लान है जिससे नीतीश कुमार चारों खाने चित हो जाएंगे।


Body:पार्टी की विधायक दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे भाई बिरेंद्र और शक्ति यादव समेत तमाम विधायकों ने एक सुर में कहा किजल अध्यक्षों की नई टीम से पार्टी का विस्तार होगा और कहीं कोई नाराजगी नहीं है भाई बिरेंद्र ने तो यहां तक कहा कि जो अति पिछड़ों को शामिल करके पार्टी ने नया गेम प्लान तैयार किया है उससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी चारों खाने चित हो जाएगी वहीं विधायक शक्ति यादव ने कहा कि बजट में बिहार को कुछ भी नहीं मिला इस साल बिहार में चुनाव होना है ऐसे में पार्टी की रणनीति क्या होगी और बजट सत्र में पार्टी का एजेंडा क्या होगा यह तमाम बातों पर आज के बैठक में चर्चा होगी।


Conclusion:बिहार में 24 फरवरी से विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है पार्टी मुख्य विपक्षी दल के तौर पर किस तरह और किन-किन बातों को समझ में उठाएगी इसको लेकर भी पार्टी के नेता चर्चा करेंगे।

भाई वीरेंद्र राजद नेता
शक्ति यादव राजद नेता
Last Updated : Feb 8, 2020, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.