पटना: बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारी में जुट गई है. एनडीए के बाद अब आरजेडी के विधायक दल की बैठक होनी है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर विधायक दल की बैठक की जाएगी.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आरजेडी के मुख्य सचेतक ललित यादव ने बताया कि राबड़ी देवी के आवास पर होने वाली बैठक में बजट सत्र में पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी. साथ ही सरकार को घेरने पर भी रणनीति बनेगी. उन्होंने ये भी बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गया में बेरोजगारी हटाओ यात्रा करने के बाद रात तक पटना लौटेंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में जातिगत जनगणना का प्रस्ताव पारित
सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे तेजस्वी
आरजेडी के मुख्य सचेतक ललित यादव ने ये भी बताया कि नेता प्रतिपक्ष शुक्रवार को सदन की कार्यवाही में भी भाग लेंगे. उसके बाद शाम 5 बजे राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. बता दें कि विधायक दल की बैठक 3 दिन पहले ही होनी थी. लेकिन, पार्टी के वरिष्ठ नेता आलोक मेहता के भाई के निधन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.