पटना: बिहार में राज्यसभा की सीट को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में खींचातानी शुरू हो गई है. कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने पत्र लिखकर आरजेडी से राज्यसभा की एक सीट की डिमांड की है, जिसके बाद आरजेडी के कई नेताओं ने साफ कहा कि ये सही नहीं है. पहले पार्टी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र और अब आरजोडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस की इस डिमांड पर अपनी-अपनी राय दी है.
किसी भी वादे से आरजेडी ने किया इनकार
आरजेडी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने अपनी पार्टी की तरफ से किए गए ऐसे किसी भी वादे से इनकार किया है. शिवानंद तिवारी ने कहा, 'आरजेडी के राज्य अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी इसे स्पष्ट कर दिया है. हालांकि पार्टी अध्यक्ष लालू यादव को इस मामले पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है.
पॉलिटिक्ल स्टेटमेंट था ये- शिवानंद तिवारी
शिवानंद तिवारी ने कहा कि, इस तरह का कोई एग्रीमेंट कांग्रेस पार्टी की तरफ से नहीं हुआ था. एक पॉलिटिकल स्टेटमेंट था, उस समय जिस समय बात हो रही थी. यह निर्णय तो राष्ट्रीय स्तर पर लिया गया था कि कितनी सीट पर हम लड़ेंगे, कितनी सीट पर वो लड़ेंगे. तिवारी ने कहा, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी में कोई ऐसा फैसला नहीं हुआ था कि एक सीट देंगे, न उन लोगों ने मांगा था न हमने कहा था, गोहिल जी अपने पार्टी के नेताओं को संतुष्ट करने के लिए इस तरह का बयान दे रहे है.
भाई वीरेंद्र ने क्या कहा
वहीं, इससे पहले आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने भी कहा कि, 'हम बिहार से अपने दो उम्मीदवार को राज्यसभा भेजेंगे और कांग्रेस हमें समर्थन देगी. पिछले राज्यसभा चुनाव के दौरान हमने कांग्रेस को एक सीट दी थी, लेकिन हर बार हम कुर्बानी नहीं दे सकते.
ये भी पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस की चिट्ठी पर RJD ने कहा- हम हर बार कुर्बानी नहीं दे सकते
महागठबंधन में शुरू हुआ घमासान
दरअसल, कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने आरजेडी को एक पत्र लिखकर कहा है कि 'एक अच्छे आदमी का कर्तव्य होता है कि जान जाए लेकिन वचन न जाए. आशा है कि आरजेडी अपने वादे को निभाएगा.' गोहिल का पत्र सार्वजनिक होते ही महागठबंधन में घमासान की बात खुलकर सामने आ गई है. शक्ति सिंह ने यह पत्र राज्यसभा में 1 सीट देने की मांग करते हुआ आरजेडी को लिखा है, कांग्रेस के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान आरजेडी ने राज्यसभा में एक सीट देने का वादा किया था.
लालू यादव को करना है फैसला
वहीं, आरजेडी अपने दो प्रत्याशी राज्यसभा में देना चाहता है. जबकि कांग्रेस, अपने बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल या पार्टी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के लिए एक सीट पर दावा कर रही है. खास बात यह है कि इस बार राज्यसभा सीट पर फैसला लालू प्रसाद को करना है. सूत्रों के मुताबिक, नाम की घोषणा भर बाकी है. लेकिन कांग्रेस पुराने वादे याद दिला रही है.