ETV Bharat / city

महागठबंधन में टूट की खबर पर RJD प्रवक्ता का बयान, कहा- हमारे लिए राहुल गांधी का बयान अहम

बिखराव और टूट की अटकलों के बीच आरजेडी ने कांग्रेस विधायकों के बयान पर पलटवार किया है. आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने हमारे लिए राहुल गांधी के बयान का ही महत्व है.

आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र
author img

By

Published : May 29, 2019, 2:15 PM IST

Updated : May 29, 2019, 2:50 PM IST

पटना: बिहार में महागठबंधन की करारी हार के बाद कांग्रेस लगातार अलग राह चुनने और अकेले चुनाव लड़ने के संकेत दे रही है. इस पर राजद ने कहा है कि ऐसे नेताओं के बयान का कोई मतलब नहीं है. अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से ऐसी कोई प्रतिक्रिया आती है तभी हमारे लिए उसका महत्व होगा.

'राहुल गांधी के बयान का महत्व'
आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि कांग्रेस के प्रादेशिक नेता चाहे जो कहें लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है. महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और बिहार में विधानसभा का चुनाव सभी एक साथ लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के संबंध में अगर राहुल गांधी का कोई बयान आता है, तो उसका कोई अर्थ निकाला जाना चाहिए. दरअसल, पार्टी विधायक शकील अहमद खान ने कहा था कि जल्द ही कांग्रेस और राजद के रास्ते अलग हो जाएंगे

आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र का बयान

एकजुट है RJD- भाई वीरेंद्र
पार्टी में उठ रहे बगावती सुर पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हैं. साजिश के तहत ऐसी अफवाहों को हवा दी जा रही है. राजद एकजुट है और पार्टी के सभी विधायक भी एकजुट हैं. कहीं से कोई बिखराव नहीं है.

पटना: बिहार में महागठबंधन की करारी हार के बाद कांग्रेस लगातार अलग राह चुनने और अकेले चुनाव लड़ने के संकेत दे रही है. इस पर राजद ने कहा है कि ऐसे नेताओं के बयान का कोई मतलब नहीं है. अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से ऐसी कोई प्रतिक्रिया आती है तभी हमारे लिए उसका महत्व होगा.

'राहुल गांधी के बयान का महत्व'
आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि कांग्रेस के प्रादेशिक नेता चाहे जो कहें लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है. महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और बिहार में विधानसभा का चुनाव सभी एक साथ लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के संबंध में अगर राहुल गांधी का कोई बयान आता है, तो उसका कोई अर्थ निकाला जाना चाहिए. दरअसल, पार्टी विधायक शकील अहमद खान ने कहा था कि जल्द ही कांग्रेस और राजद के रास्ते अलग हो जाएंगे

आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र का बयान

एकजुट है RJD- भाई वीरेंद्र
पार्टी में उठ रहे बगावती सुर पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हैं. साजिश के तहत ऐसी अफवाहों को हवा दी जा रही है. राजद एकजुट है और पार्टी के सभी विधायक भी एकजुट हैं. कहीं से कोई बिखराव नहीं है.

Intro:बिहार में महागठबंधन की करारी हार के बाद कांग्रेस के नेता लगातार अलग राह चुनने और अकेले चुनाव लड़ने का संकेत दे रहे हैं कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने तो यहां तक कह दिया कि जल्द ही कांग्रेस और राजद के रास्ते अलग हो जाएंगे कांग्रेस नेता के इस बयान पर राजद ने कहा है कि प्रदेश के नेताओं के इस संबंध में बयान का कोई मतलब नहीं है अगर ऐसा बयान राहुल गांधी की तरफ से आता है तभी उसका कोई महत्व होगा।


Body:राष्ट्रीय जनता दल ने कांग्रेस नेताओं के बयान पर पलटवार किया है । राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश के नेता चाहे जो कहें लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है। महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और बिहार में विधानसभा का चुनाव सभी एक साथ लड़ेंगे।
शकील अहमद खान के बयान पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई नेता क्या बोलता है इसका कोई महत्व नहीं है। महागठबंधन के संबंध में अगर राहुल गांधी का कोई बयान आता है तभी उसका कोई अर्थ निकाला जाना चाहिए।
राजद की एकजुटता पर भाई ब्रेनन ने कहा कि पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं और पार्टी में कहीं से कोई बिखराव भी नहीं है।


Conclusion:भाई वीरेंद्र मुख्य प्रवक्ता राष्ट्रीय जनता दल
Last Updated : May 29, 2019, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.