पटना: आरजेडी में सिंबल देने का काम लगातार जारी है. रविवार को भी कई प्रमुख विधायकों और अन्य लोगों को पार्टी ने सिंबल दिया है. इनमें हसनपुर से तेज प्रताप यादव और हायाघाट से भोला यादव का नाम प्रमुख हैं. इनके अलावा पार्टी ने पूर्व मंत्री चंद्रशेखर को मधेपुरा से, पूर्व मंत्री रमई राम को बोचहां से मौका दिया है.
वृषण पटेल का फंसा मामला
इस बीच वृषण पटेल का मामला फंस गया है. क्योंकि, वैशाली सीट पर आरजेडी और कांग्रेस दोनों दावा कर रहे हैं. कांग्रेस वीणा शाही को वैशाली से उम्मीदवार बनाना चाहती है. सरकारी सेवा छोड़कर राजनीति में आने वाले दो लोगों को पार्टी ने मौका देकर अलग लकीर खींचने की कोशिश की है.
सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में आए लोगों को टिकट
दो प्रत्याशियों में से एक मुसहर परिवार से आने वाले 33 वर्षीय अविनाश मंगलम ऋषिदेव को रानीगंज विधानसभा से राजद ने टिकट दिया है, जो एक नियोजित शिक्षक हैं. दूसरे प्रत्याशी ने हाल ही बिहार प्रशासनिक सेवा की नौकरी छोड़कर राजनीति शुरू की है. बीडीओ की नौकरी छोड़ कर राजनीति में आये गौतम कृष्णा को महिषी से उम्मीदवार बनाया गया है. ये दोनों थर्ड फेज में नामांकन करेंगे.
शहाबुद्दीन की पत्नी के बजाए हरीशंकर यादव को टिकट
शहाबुद्दीन की पत्नी के बजाए सीवान के रघुनाथपुर से पार्टी ने हरीशंकर यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. जानकारी के मुताबिक बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के इनकार के बाद पार्टी ने ये फैसला लिया है. गोरिया कोठी से नूतन वर्मा, बिहपुर से पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को टिकट दिया गया है. इसके अलावा गायघाट से निरंजन राय, सरायरंजन से अरविंद कुमार सहनी को टिकट दिया गया है.
लवली आनंद को सहरसा से टिकट
आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को सहरसा से टिकट दिया गया है. उनके बेटे चेतन आनंद को आरजेडी ने शिवहर से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. सारण की परसा सीट से चंद्रिका राय ने पिछली बार चुनाव लड़ा था. उनके जेडीयू में जाने के बाद आरजेडी ने छोटे लाल यादव को यहां से टिकट दिया है. इनके अलावा हाजीपुर से देव कुमार चौरसिया और नाथनगर से अली अशरफ सिद्दीकी को टिकट मिला है. वही इस्लामपुर से राकेश रोशन और कुम्हरार से डॉ धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी को सिंबल मिल चुका है.