ETV Bharat / city

'उपचुनाव क्षेत्र में डटे मंत्रियों और विधायकों को हटाए EC'.. 5 सदस्यीय RJD की टीम ने की मांग - उपचुनाव

राष्ट्रीय जनता दल की 5 सदस्यीय टीम ने उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की. राजद ने ज्ञापन सौंपकर केंद्रीय बल के द्वारा हर बूथ पर चुनाव हो इसकी मांग की. साथ ही जो वोटर नहीं है उसे क्षेत्र से खदेड़ने की मांग की है.

RAW
RAW
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 8:04 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 8:33 PM IST

पटना: आरजेडी (RJD) की 5 सदस्यीय टीम ने उपचुनाव (By-elections) को लेकर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की है. टीम ने शिकायत की है कि जो विधायक और मंत्री उपचुनाव क्षेत्र में डंटे हैं और वो वहां के वोटर नहीं है, उन्हें हटाया जाए. ऐसे लोग चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. इस प्रतिनिधिमंडल में एमएलसी सुनील कुमार सिंह, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, बल्ली यादव और प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान उपचुनाव से पहले SDPO दिलीप कुमार झा का ट्रांसफर, तेजस्वी ने की थी शिकायत

''जो मंत्री और विधायक अभी भी वहां जमे हुए हैं और जो वोटर्स को खरीदने का प्रयास कर रहे हैं, तो उनके लिए भी हम लोगों ने आग्रह किया है कि जितना जल्दी हो कि जो वहां के वोटर नहीं है रूलिंग पार्टी के विधायक और मंत्री उनको अविलंब वहां से खदेड़ा जाए. वो लोग धन और सत्ता के पावर से प्रभावित करना चाहते हैं. जेस पर उन्होंने आश्वस्त किया है कि आप ऐसे लोगों को नाम दीजिए हम लोग कार्रवाई करेंगे.''- सुनील कुमार सिंह, एमएलसी

देखें वीडियो

''दिलीप झा डीएसपी हैं, उनकी पोस्टिंग मजिस्ट्रेट के रूप में कुशेश्वरस्थान में की गई है. उनको वहां से हटाने के लिए और केंद्रीय बल के द्वारा हर बूथ पर चुनाव हो उनकी निगरानी में इसकी मांग के लिए हम लोग मुख्य चुनाव पदाधिकारी के वहां गए थे. उन्होंने आश्वासन दिया है कि हम लोगों को न्याय मिलेगा और इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.''- प्रेम कुमार मणि, पूर्व एमएलसी

गौरतलब है कि , नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पुलिस प्रशासन को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि उपचुनाव में पुलिस जेडीयू के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक एक महीना पहले पुलिसकर्मियों को बिरौल से कुशेश्वरस्थान के बगहा में ट्रांसफर कर दिया गया है. आरजेडी ने इस बारे में बीते 23 अक्टूबर को चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी. जिसपर अब चुनाव आयोग ने कार्रवाई भी कर दी है. दिलीप झा को चुनाव कार्य से हटा दिया गया है.

तेजस्वी ने कहा कि बिना किसी नोटिफिकेशन के दिलीप कुमार झा को दरभंगा प्रतिनियुक्ति पर लाया गया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा कर नीतीश कुमार कौन सा खेल खेलना चाहते हैं? तेजस्वी यादव ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे डरे हुए हैं. तेजस्वी ने केंद्रीय पुलिस फोर्स की सुरक्षा में चुनाव कराने की मांग की है.

राजद के 5 सदस्य टीम निर्वाचन आयोग से मिलकर के संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि बिहार निर्वाचन आयोग के तरफ से आश्वासन दिया गया है कि चुनाव केंद्रीय बल के देखरेख में कराया जाएगा और इस तरह का कोई भी मामला है तो उस पर एक्शन लिया जाएगा.

पटना: आरजेडी (RJD) की 5 सदस्यीय टीम ने उपचुनाव (By-elections) को लेकर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की है. टीम ने शिकायत की है कि जो विधायक और मंत्री उपचुनाव क्षेत्र में डंटे हैं और वो वहां के वोटर नहीं है, उन्हें हटाया जाए. ऐसे लोग चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. इस प्रतिनिधिमंडल में एमएलसी सुनील कुमार सिंह, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, बल्ली यादव और प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान उपचुनाव से पहले SDPO दिलीप कुमार झा का ट्रांसफर, तेजस्वी ने की थी शिकायत

''जो मंत्री और विधायक अभी भी वहां जमे हुए हैं और जो वोटर्स को खरीदने का प्रयास कर रहे हैं, तो उनके लिए भी हम लोगों ने आग्रह किया है कि जितना जल्दी हो कि जो वहां के वोटर नहीं है रूलिंग पार्टी के विधायक और मंत्री उनको अविलंब वहां से खदेड़ा जाए. वो लोग धन और सत्ता के पावर से प्रभावित करना चाहते हैं. जेस पर उन्होंने आश्वस्त किया है कि आप ऐसे लोगों को नाम दीजिए हम लोग कार्रवाई करेंगे.''- सुनील कुमार सिंह, एमएलसी

देखें वीडियो

''दिलीप झा डीएसपी हैं, उनकी पोस्टिंग मजिस्ट्रेट के रूप में कुशेश्वरस्थान में की गई है. उनको वहां से हटाने के लिए और केंद्रीय बल के द्वारा हर बूथ पर चुनाव हो उनकी निगरानी में इसकी मांग के लिए हम लोग मुख्य चुनाव पदाधिकारी के वहां गए थे. उन्होंने आश्वासन दिया है कि हम लोगों को न्याय मिलेगा और इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.''- प्रेम कुमार मणि, पूर्व एमएलसी

गौरतलब है कि , नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पुलिस प्रशासन को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि उपचुनाव में पुलिस जेडीयू के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक एक महीना पहले पुलिसकर्मियों को बिरौल से कुशेश्वरस्थान के बगहा में ट्रांसफर कर दिया गया है. आरजेडी ने इस बारे में बीते 23 अक्टूबर को चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी. जिसपर अब चुनाव आयोग ने कार्रवाई भी कर दी है. दिलीप झा को चुनाव कार्य से हटा दिया गया है.

तेजस्वी ने कहा कि बिना किसी नोटिफिकेशन के दिलीप कुमार झा को दरभंगा प्रतिनियुक्ति पर लाया गया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा कर नीतीश कुमार कौन सा खेल खेलना चाहते हैं? तेजस्वी यादव ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे डरे हुए हैं. तेजस्वी ने केंद्रीय पुलिस फोर्स की सुरक्षा में चुनाव कराने की मांग की है.

राजद के 5 सदस्य टीम निर्वाचन आयोग से मिलकर के संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि बिहार निर्वाचन आयोग के तरफ से आश्वासन दिया गया है कि चुनाव केंद्रीय बल के देखरेख में कराया जाएगा और इस तरह का कोई भी मामला है तो उस पर एक्शन लिया जाएगा.

Last Updated : Oct 28, 2021, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.