ETV Bharat / city

पूर्णिया हत्याकांड: आरोपों के घेरे में मंत्री लेसी सिंह के परिजन, RJD ने की निष्पक्ष जांच की मांग

आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने आरोप लगाया कि पूर्णिया में जिस तरह से शिकायत दर्ज कराने के बावजूद हत्या हुई है. उससे स्पष्ट है कि पुलिस ने जेडीयू कार्यकर्ता की तरह व्यवहार किया है. लिहाजा निष्पक्ष जांच बहुत जरूरी है. साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को इस पर बयान देना चाहिए.

मंत्री लेसी सिंह
मंत्री लेसी सिंह
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 3:16 PM IST

पटना: पूर्णिया में जिला परिषद सदस्य के पति की हत्या को लेकर मंत्री लेसी सिंह (Minister Leshi Singh) के परिजनों पर आरोप के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने बिहार पुलिस पर जेडीयू की पुलिस की तरह काम करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: जिला पार्षद पति हत्याकांड CCTV में कैद.. मंत्री लेसी सिंह पर लगा मर्डर करवाने का आरोप

दरअसल, मामला पूर्णिया के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य के पति की हत्या का है. जिसे लेकर अब बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह भी आरोपों के घेरे में हैं, क्योंकि जिस व्यक्ति पर हत्या के आरोप लगे हैं वह उनका भतीजा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आरोप लगाया है कि बिहार पुलिस जेडीयू कार्यकर्ता वाला फर्ज निभाने में तत्पर रही और शिकायत दर्ज कराने के बावजूद उस व्यक्ति की हत्या हो गई.

देखें रिपोर्ट

नेता प्रतिपक्ष ने लिखा है कि बिहार से अच्छा कानून का राज कहीं क्या होगा, जहां पुलिस नागरिकों और निर्वाचित विपक्षी जनप्रतिनिधियों की हत्या करवाती हो. जहां पुलिस ही शराब की तस्करी करती हो, जहां पुलिस थानों में शराब भेजती हो और जहां पुलिस सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता के रूप में काम करती हो.

ये भी पढ़ें: रोहतासः मुखिया प्रत्याशी पति को सरेआम आम गोलियों से किया छलनी, घर के पास ही हुई मौत

नेता प्रतिपक्ष ने मृतक की पुलिस को शिकायत वाली कॉपी भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें 3 नवंबर को ही आरोप लगाया गया कि उनकी हत्या हो सकती है. इसके बावजूद इस व्यक्ति की हत्या हो गई. इधर आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि यह सत्ता संरक्षित हत्या है.

शक्ति यादव ने कहा कि हत्या का आरोप मंत्री के परिजनों पर है, यानी हत्याकांड की आंच मंत्री के परिवार तक पहुंच रही है. इसलिए इसकी गंभीर जांच होनी चाहिए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को इस बारे में बयान देना चाहिए.

पटना: पूर्णिया में जिला परिषद सदस्य के पति की हत्या को लेकर मंत्री लेसी सिंह (Minister Leshi Singh) के परिजनों पर आरोप के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने बिहार पुलिस पर जेडीयू की पुलिस की तरह काम करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: जिला पार्षद पति हत्याकांड CCTV में कैद.. मंत्री लेसी सिंह पर लगा मर्डर करवाने का आरोप

दरअसल, मामला पूर्णिया के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य के पति की हत्या का है. जिसे लेकर अब बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह भी आरोपों के घेरे में हैं, क्योंकि जिस व्यक्ति पर हत्या के आरोप लगे हैं वह उनका भतीजा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आरोप लगाया है कि बिहार पुलिस जेडीयू कार्यकर्ता वाला फर्ज निभाने में तत्पर रही और शिकायत दर्ज कराने के बावजूद उस व्यक्ति की हत्या हो गई.

देखें रिपोर्ट

नेता प्रतिपक्ष ने लिखा है कि बिहार से अच्छा कानून का राज कहीं क्या होगा, जहां पुलिस नागरिकों और निर्वाचित विपक्षी जनप्रतिनिधियों की हत्या करवाती हो. जहां पुलिस ही शराब की तस्करी करती हो, जहां पुलिस थानों में शराब भेजती हो और जहां पुलिस सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता के रूप में काम करती हो.

ये भी पढ़ें: रोहतासः मुखिया प्रत्याशी पति को सरेआम आम गोलियों से किया छलनी, घर के पास ही हुई मौत

नेता प्रतिपक्ष ने मृतक की पुलिस को शिकायत वाली कॉपी भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें 3 नवंबर को ही आरोप लगाया गया कि उनकी हत्या हो सकती है. इसके बावजूद इस व्यक्ति की हत्या हो गई. इधर आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि यह सत्ता संरक्षित हत्या है.

शक्ति यादव ने कहा कि हत्या का आरोप मंत्री के परिजनों पर है, यानी हत्याकांड की आंच मंत्री के परिवार तक पहुंच रही है. इसलिए इसकी गंभीर जांच होनी चाहिए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को इस बारे में बयान देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.