ETV Bharat / city

तेजस्वी के हेलीकॉप्टर के पास पहुंची भीड़, RJD ने सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग से की शिकायत

तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर आरजेडी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. आरजेडी ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी की सुरक्षा के साथ जानबूझ कर खिलवाड़ किया जा रहा है.

RJD complained to the Election Commission
तेजस्वी के पास लोगों की भीड़
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 10:53 PM IST

पटना: बिहार चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वे महागठबंधन के स्टार प्रचारक हैं इसीलिए वे एक दिन में कई सभाएं कर रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. जिसमें कहा गया है कि उनकी सुरक्षा के साथ जानबूझ कर खिलवाड़ किया जा रहा है.

तेजस्वी यादव लगातार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. एक दिन में वे 10 से ज्यादा सभाएं कर रहे हैं. उनकी रैलियों में लोगों की भीड़ भी इक्ट्ठा हो रही है. हालांकि, आरजेडी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि तेजस्वी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

मनोज झा ने की शिकायत

इसे लेकर पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. मनोजा झा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को संबोधित करते हुए लिखा है कि 'मैं आपके ध्यान में लाना चाहूंगा कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभा में मंच के पास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहती है. उनके लिए बनाए गए हेलीपैड के पास भी पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं होते हैं'

हेलीकॉप्टर तक पहुंच रही भीड़

तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा व्यवस्था में कमी के कारण रैली में जुट रही भीड़ उनकी हेलीकॉप्टर तक पहुंच रहे हैं. वहीं, युवा राजद ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा के साथ जान बूझकर खिलवाड़ किया जा रहा है. आसानी से लोग न सिर्फ हेलीपैड तक पहुंच रहे हैं बल्कि हेलीकॉप्टर से छेड़छाड़ भी कर पा रहे हैं, जो प्राणघातक भी सिद्ध हो सकता है! भीड़ हटाने में समय जाने के कारण चुनाव प्रचार भी धीमा हो रहा है!'

  • नेता प्रतिपक्ष श्री @yadavtejashwi जी की सुरक्षा के साथ जानबूझकर खिलवाड़ किया जा है!

    आसानी से लोग ना सिर्फ हेलिपैड तक पहुँच रहे हैं बल्कि हेलीकॉप्टर से छेड़छाड़ भी कर पा रहे हैं, जो प्राणघातक भी सिद्ध हो सकता है!

    भीड़ हटाने में समय जाने के कारण चुनाव प्रचार भी धीमा हो रहा है! pic.twitter.com/g3LPGC1frQ

    — युवा राजद (@yuva_rajad) October 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

युवा राजद ने शेयर किया वीडियो

युवा राजद ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें साफ कहा जा सकता है कि सभा स्थल के खड़े हेलीकॉप्टर के पास बड़ी संख्या में लोग हैं. वे हेलीकॉप्टर को छू कर देख रहे हैं. इसे देखते हुए आरजेडी अब तेजस्वी की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

पटना: बिहार चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वे महागठबंधन के स्टार प्रचारक हैं इसीलिए वे एक दिन में कई सभाएं कर रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. जिसमें कहा गया है कि उनकी सुरक्षा के साथ जानबूझ कर खिलवाड़ किया जा रहा है.

तेजस्वी यादव लगातार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. एक दिन में वे 10 से ज्यादा सभाएं कर रहे हैं. उनकी रैलियों में लोगों की भीड़ भी इक्ट्ठा हो रही है. हालांकि, आरजेडी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि तेजस्वी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

मनोज झा ने की शिकायत

इसे लेकर पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. मनोजा झा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को संबोधित करते हुए लिखा है कि 'मैं आपके ध्यान में लाना चाहूंगा कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभा में मंच के पास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहती है. उनके लिए बनाए गए हेलीपैड के पास भी पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं होते हैं'

हेलीकॉप्टर तक पहुंच रही भीड़

तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा व्यवस्था में कमी के कारण रैली में जुट रही भीड़ उनकी हेलीकॉप्टर तक पहुंच रहे हैं. वहीं, युवा राजद ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा के साथ जान बूझकर खिलवाड़ किया जा रहा है. आसानी से लोग न सिर्फ हेलीपैड तक पहुंच रहे हैं बल्कि हेलीकॉप्टर से छेड़छाड़ भी कर पा रहे हैं, जो प्राणघातक भी सिद्ध हो सकता है! भीड़ हटाने में समय जाने के कारण चुनाव प्रचार भी धीमा हो रहा है!'

  • नेता प्रतिपक्ष श्री @yadavtejashwi जी की सुरक्षा के साथ जानबूझकर खिलवाड़ किया जा है!

    आसानी से लोग ना सिर्फ हेलिपैड तक पहुँच रहे हैं बल्कि हेलीकॉप्टर से छेड़छाड़ भी कर पा रहे हैं, जो प्राणघातक भी सिद्ध हो सकता है!

    भीड़ हटाने में समय जाने के कारण चुनाव प्रचार भी धीमा हो रहा है! pic.twitter.com/g3LPGC1frQ

    — युवा राजद (@yuva_rajad) October 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

युवा राजद ने शेयर किया वीडियो

युवा राजद ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें साफ कहा जा सकता है कि सभा स्थल के खड़े हेलीकॉप्टर के पास बड़ी संख्या में लोग हैं. वे हेलीकॉप्टर को छू कर देख रहे हैं. इसे देखते हुए आरजेडी अब तेजस्वी की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.