पटना: सरकार द्वारा निगरानी विभाग के माध्यम से आरएसएस की जानकारी लेने पर आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तनवीर हसन ने कहा है कि इसमें कोई गलत बात नहीं है. राज्य की सरकार इस तरह के संगठनों की जानकारी ले सकती है.
'सरकार का काम है जानकारी लेना'
तनवीर हसन ने कहा कि इसको लेकर अगर किसी संगठन के कार्यकर्ता नाराज हो रहे हैं तो वह गलत है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में भी अगर नए लोगों की नियुक्ति होती है तो सरकार उसके बारे में जानकारी लेती है, यह सरकार का काम है.
RJD का मिला समर्थन
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले को लेकर बीजेपी या आरएसएस के लोगों को हाय-तौबा नहीं मचानी चाहिए. सरकार ने जो किया है या सरकार जो भी काम कर रही है, वह निश्चित तौर पर सही है. आरजेडी इसका समर्थन करती है.
निगरानी विभाग ने मांगी है जानकारी
बता दें कि निगरानी विभाग का एक पत्र मीडिया के माध्यम से सामने आया है. जिसमें बिहार में काम कर रहे आरएसएस, बजरंग दल, हिन्दू सेना सहित 19 अन्य संगठन के जिला अध्यक्ष के साथ-साथ एक्टिव कार्यकर्ताओं के नाम और उनके फोन नंबर को इकट्ठा करने का आदेश दिया गया है.