ETV Bharat / city

'बिहार में जनाधार के आधार पर  RJD नंबर-1, जल्द एकजुट होगा महागठबंधन'

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि जिन दलों ने उपचुनाव को लेकर जो निर्णय लिया है, वे अपने निर्णय पर फिर से विचार करेंगे.

author img

By

Published : Sep 26, 2019, 1:53 PM IST

मनोज झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, RJD

नई दिल्ली/पटना: उपचुनावों के पहले ही महागठबंधन में बिखराव नजर आ रहा है. आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने वर्तमान परिस्थितियों में आशा जताई है कि सभी दल जल्द ही एकजुट होंगे. हालांकि उन्होंने बिहार में जनाधार के आधार पर अपनी पार्टी को ही सबसे बड़ी पार्टी का तमगा दे दिया.

'जनाधार के आधार पर आरजेडी नंबर वन'
मनोज झा ने कहा कि देश की राजनीति विपरीत परिस्थितियों से गुजर रही है. ये सभी को समझना होगा. उन्होंने कहा कि अभी संजीदगी और संवेदना की जरूरत है. इसलिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट रहना चाहिए. हालांकि बिहार में जनाधार के आधार पर सभी राजनीतिक दलों में आरजेडी नंबर वन है.

मनोज झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, RJD

'लालू यादव से सीखी राजनीति'
आरजेडी नेता ने कहा कि मैं हमेशा ही आशावादी रहा हूं, और आज भी आशावादी ही हूं. मुझे उम्मीद है कि जिन दलों ने उपचुनाव को लेकर जो निर्णय लिया है, वे अपने निर्णय पर फिर से विचार करेंगे. हमने लालू यादव से राजनीति सीखी है. अर्श से फर्श तक कि दूरी आवाम बहुत जल्द तय करवाती है.

उपचुनाव के पहले महागठबंधन में बिखराव
बता दें कि बिहार में विधानसभा के 5 सीटों पर और लोकसभा की 1 सीट पर उपचुनाव होने हैं. लेकिन इससे पहले ही महागठबंधन बिखर गया है. कांग्रेस, हम, वीआईपी, उपचुनावों में अपने- अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर चुके हैं. घटक दलों का आरजेडी पर आरोप है कि उसने बिना बातचीत किए ही कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया.

नई दिल्ली/पटना: उपचुनावों के पहले ही महागठबंधन में बिखराव नजर आ रहा है. आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने वर्तमान परिस्थितियों में आशा जताई है कि सभी दल जल्द ही एकजुट होंगे. हालांकि उन्होंने बिहार में जनाधार के आधार पर अपनी पार्टी को ही सबसे बड़ी पार्टी का तमगा दे दिया.

'जनाधार के आधार पर आरजेडी नंबर वन'
मनोज झा ने कहा कि देश की राजनीति विपरीत परिस्थितियों से गुजर रही है. ये सभी को समझना होगा. उन्होंने कहा कि अभी संजीदगी और संवेदना की जरूरत है. इसलिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट रहना चाहिए. हालांकि बिहार में जनाधार के आधार पर सभी राजनीतिक दलों में आरजेडी नंबर वन है.

मनोज झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, RJD

'लालू यादव से सीखी राजनीति'
आरजेडी नेता ने कहा कि मैं हमेशा ही आशावादी रहा हूं, और आज भी आशावादी ही हूं. मुझे उम्मीद है कि जिन दलों ने उपचुनाव को लेकर जो निर्णय लिया है, वे अपने निर्णय पर फिर से विचार करेंगे. हमने लालू यादव से राजनीति सीखी है. अर्श से फर्श तक कि दूरी आवाम बहुत जल्द तय करवाती है.

उपचुनाव के पहले महागठबंधन में बिखराव
बता दें कि बिहार में विधानसभा के 5 सीटों पर और लोकसभा की 1 सीट पर उपचुनाव होने हैं. लेकिन इससे पहले ही महागठबंधन बिखर गया है. कांग्रेस, हम, वीआईपी, उपचुनावों में अपने- अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर चुके हैं. घटक दलों का आरजेडी पर आरोप है कि उसने बिना बातचीत किए ही कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया.

Intro:बिहार में महागठबंधन में जनाधार के आधार पर राजनीतिक दलों का हैसियत तय होगी तो RJD नंबर वन है-मनोज झा

महागठबंधन में बिखराव, मनोज झा बोले- जनाधार के आधार पर तो आरजेडी ही नंबर 1

इन दोनों में से किसी एक को हैडलाइन बना लीजिएगा

नयी दिल्ली- बिहार में विधानसभा के 5 सीटों पर उपचुनाव होना है और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है लेकिन उपचुनाव से पहले ही महागठबंधन बिखर गया है, महागठबंधन के दल आरजेडी पर आरोप लगा रहे हैं कि आरजेडी ने बिना बातचीत किए कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया


Body:अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी अपना उम्मीदवार उतार रहे हैं, vip पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी भी अपनी उम्मीदवार उतार रहे हैं, कांग्रेस ने तो सभी पांचों सीट पर विधानसभा के उपचुनाव में अपना में उतारने का निर्णय ले लिया. पूरे मामले पर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है

मनोज झा ने कहा कि देश की राजनीति बहुत ही विपरीत परिस्थिति से गुजर रही है इसलिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट रहना चाहिए


Conclusion:मनोज झा ने कहा कि बिहार में महागठबंधन में जनाधार के आधार पर राजनीतिक दलों का हैसियत तय होगी तो आरजेडी नंबर वन है, महागठबंधन में rjd को छोड़कर जो अन्य दलों ने उपचुनाव को लेकर जो निर्णय लिया मुझे उम्मीद है कि अपने निर्णय पर वह दल फिर से विचार करेंगे

उन्होंने कहा कि लालू यादव से हम लोगों ने बहुत कुछ सिखा है, विपरीत परिस्थिति में भी आरजेडी कभी घबराती नहीं, महागठबंधन में जो भी मौजूदा हालात हैं उस पर एनडीए नेता चुटकी ले रहे हैं लेकिन यह चुटकी कब गायब हो जाएगी यह nda को भी नहीं पता चलेगा, जनता कब उनको खारिज पर कर देगी उनको उसका अंदाजा नहीं है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.