पटना: आरजेडी प्रमुख लालू यादव ( Lalu Yadav ) एक बार फिर बिहार से बिहार की सियासत में एक्टिव नजर आ रहे हैं. आरजेडी ( RJD ) प्रमुख दिल्ली से ही कार्यकर्ताओं में उत्साह भर रहे हैं, टिप्स दे रहे हैं. 22 सितंबर को लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया.
बता दें कि आरजेडी ने अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेंड करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwai yadav ) के एक पोलो आवास पर आरजेडी नेताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: RJD का प्रशिक्षण शिविर: वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी पदाधिकारियों को पढ़ाया अनुशासन और सिद्धांतों का पाठ
बुधवार को आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को दिल्ली से कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए. इस दौरान लालू यादव ने यह ऐलान किया कि वो जल्द दिल्ली से बिहार आएंगे और हर जिले का दौरा करेंगे. इस दौरान लालू ने कहा कि पार्टी के जितने भी कार्यकर्ता और नेता है, वे अपने घर आरजेडी का झंडा लगाएं.
इस दौरान लालू ने कहा कि जो हार जाता है वो पार्टी छोड़कर भाग जाता है. जिसे टिकट नहीं मिलता वो नाराज हो जाता है. वो अपने ही उम्मीदवार को हारने में लग जाता है. वो सोचता है कि सामने वाला हारेगा तो हमको टिकट मिलेगा. ये बात ठीक नहीं है. पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति वफादारी निभानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'तेजस्वी वाली RJD' की नयी रणनीति, पंचायत चुनाव पहली चुनौती
'आरजेडी के नेता या कार्यकर्ता कहीं भी जाएं तो अपने साथ हरे रंग का गमछा रखें. वो लाइसेंस है. जिसे नहीं मालूम उसे भी पता चलेगा कि आप आरजेडी के नेता हैं. अधिकारी-पदाधिकारी भी जानेंगे कि आप आरजेडी के नेता हैं. हरा गमछा या हरे रंग की टोपी पहननी चाहिए. घर-घर पार्टी का झंडा लगाकर रखना चाहिए.'- लालू यादव, आरजेडी सुप्रीमो
लालू यादव ने आगे कहा कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ्य हो कर जल्द बिहार आऊंगा. बिहार आने के बाद हर जिले का दौरा करुंगा और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करुंगा. इस दौरान लालू ने कहा कि हमारी पार्टी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी है. कभी भी हमारा वोट कम नहीं होता है.
ये भी पढ़ें: बुजुर्ग मुस्लिम ने सुनाया गीता का श्लोक, तेजस्वी ने Video शेयर कर कहा- भारत महान
इस दौरान लालू ने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व को बिहार की जनता ने स्वीकारा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य दलों के नेता भी कहते हैं कि तेजस्वी काफी अच्छा कर रहा है.