पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है. दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इसी कड़ी में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने हसनपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. चुनावी हलफनामे में तेज प्रताप ने अपनी संपत्ति का भी ब्योरा दिया है. इसके अनुसार पिछले 5 साल में उनकी संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है.
5 साल में 82 लाख रुपए संपत्ति बढ़ी
2015 के बाद तेज प्रताप यादव की संपत्ति में 83 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है. 2015 में उनकी संपत्ति 2 करोड़ एक लाख रुपए थी, लेकिन 2020 में अब उनकी संपत्ति 2 करोड़ 83 लाख रुपए हो गई है.
2015 में तेज प्रताप यादव की संपत्ति
(2015 विधानसभा चुनाव, महुआ विधानसभा में दिया हलफनामा)
कुल संपत्ति
2.01 करोड़
चल संपत्ति
1.12 करोड़
(25.10 लाख के शेयर)
अचल संपत्ति
88.72 लाख
(पटना और गोपालगंज में 52.32 लाख के 11 प्लॉट शामिल)
कर्ज 18.54 लाख
कार और बाइक के शौकीन हैं तेज प्रताप
तेजप्रताप यादव लग्जरी कार और बाइक के शौकिन हैं. तेजप्रताप के पास साढ़े 29.43 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू कार है. इसके अलावे उनके पास सीबीआर 1000 आरआर बाइक भी है. जिसकी कीमत 15.46 लाख रुपए है. बता दें कि इन दोनों गाड़ियों की कीमत 2015 में इतनी ही थी.
तेजप्रताप पर 5 क्रिमिनल केस
तेजप्रताप ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके ऊपर 5 केस दर्ज है. पिछले चुनाव में उनके ऊपर सिर्फ एक मामला दर्ज था.