पटना: बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं (Crime in Bihar) को लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमला बोला है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव (Shakti Yadav) ने कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था (Law and Order in Bihar) बद से बदतर होती जा रही है. हालांकि सत्ता पक्ष ने सफाई दी है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (Prem Ranjan Patel) ने कहा कि अगर अपराध होते हैं तो अपराधी फौरन पकड़े भी जाते हैं.
ये भी पढ़ें: '15 साल बेमिसाल': जश्न नहीं मनाएंगे, लेकिन नीतीश सरकार की उपलब्धियां जरूर बताएंगे- श्रवण कुमार
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि आज बिहार में कोई भी नागरिक महफूज नहीं है. हालात ऐसे हैं कि राजधानी पटना में सरेआम हत्या और लूट होती है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई रहती है. उन्होंने कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था के नाम पर अपनी पीठ खुद थपथपा रही है, लेकिन बिहार की जनता जान रही है कि किस तरह से लगातार अपराध बढ़ रहे हैं और सत्ता संरक्षित अपराधों में काफी वृद्धि हुई है.
शक्ति यादव ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर पूरे बिहार में खेल हो रहा है. कहीं ना कहीं अपराध के ग्राफ बढ़ने के बावजूद भी पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में लगता ही नहीं है कि कहीं पुलिस-प्रशासन के लोग सड़कों पर हैं. प्रशासन में जो अच्छे लोग हैं, उन्हें सेंटिंग पोस्ट मिला हुआ है और वो जेडीयू (JDU) के लिए काम करते हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में सख्ती से लागू होगा शराबबंदी कानून, मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार का बयान
आरजेडी (RJD) के आरोपों पर बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर कुछ जगहों पर अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन पहले जैसे हालात नहीं है. पहले अपराध होते थे तो अपराधी खुलेआम घूमते थे, लेकिन वर्तमान सरकार अपराधियों को छोड़ती नहीं है.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अब वह जमाना नहीं है कि कोई किसी को बचाएगा और कोई किसी को फंसाएगा. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में सत्ता संरक्षित किसी भी तरह के अपराध राज्य में नहीं होते हैं. अपराधियों को भी प्रशासन का खौफ है और यही कारण है कि कई जगहों पर आपराधिक घटनाओं का ग्राफ घटा है. बिहार में जो वर्तमान सरकार है, वो किसी भी हालत में अपराधी को छूट नहीं देगी. जो अपराध करेंगे, वो जेल के अंदर रहेंगे.