ETV Bharat / city

पटना में लूट का खुलासा, 17 लाख के लिए मां के खिलाफ बेटे ने ही पत्नी के साथ मिलकर रची साजिश - पटना में लूट का खुलासा

पटना में लूट का खुलासा (Loot Case Exposed in Patna) हो गया है. पुलिस ने पीड़ित महिला की बहू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बेटा फरार है. सिटी डीएसपी अमित शरण का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपी भी हिरासत में होंगे.

पटना में लूट का खुलासा
पटना में लूट का खुलासा
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 10:54 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में 17 लाख की लूट (17 lakh looted in Patna) का खुलासा हो गया है. जिस बुजुर्ग महिला से लूटपाट हुई है, उसके पीछे उसके बेटे-बहू की ही साजिश थी. पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि बेटा अभी भी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है.सोमवार को जमुनापुर माल के कचहरी की रहनेवाली महिला गिरिजा देवी एक झोले में 17 लाख लेकर बैंक जमा करने जा रही थी. उसी दौरान तीन की संख्या में आए अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर महिला से रुपए भरा थैला लेकर फरार हो गए.

पढ़ें- पहले बम फेंक कर किया धुआं-धुआं फिर 5 लाख से अधिक के जेवरात लूटकर फरार

घटना के बाद से पीड़ित महिला ने थाने में पहुंचकर पुलिस को सारा वाकया सुनाया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की दी. पीड़ित महिला गिरिजा देवी ने बताया कि उसने अपनी जमीन बेची थी. वही 17 लाख रुपए वह बैंक में जमा कराने जा रही थी, जिसे अपराधियों ने रास्ते में ही लूट लिया.

मामले पर सिटी डीएसपी अमित शरण का कहना है कि तीन युवकों ने पैसों की लूट की है. इस लूटकांड में पीड़ित महिला के बेटे और बहू की भूमिका संदिग्ध है. इन्हीं दोनों ने साजिश के तहत घटना को अंजाम दिलाया है. फिलहाल मामले में बहू को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि पीड़िता का बेटा भाग निकला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है, जल्द ही आरोपी बेटे को भी हिरासत में ले लिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार की राजधानी पटना में 17 लाख की लूट (17 lakh looted in Patna) का खुलासा हो गया है. जिस बुजुर्ग महिला से लूटपाट हुई है, उसके पीछे उसके बेटे-बहू की ही साजिश थी. पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि बेटा अभी भी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है.सोमवार को जमुनापुर माल के कचहरी की रहनेवाली महिला गिरिजा देवी एक झोले में 17 लाख लेकर बैंक जमा करने जा रही थी. उसी दौरान तीन की संख्या में आए अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर महिला से रुपए भरा थैला लेकर फरार हो गए.

पढ़ें- पहले बम फेंक कर किया धुआं-धुआं फिर 5 लाख से अधिक के जेवरात लूटकर फरार

घटना के बाद से पीड़ित महिला ने थाने में पहुंचकर पुलिस को सारा वाकया सुनाया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की दी. पीड़ित महिला गिरिजा देवी ने बताया कि उसने अपनी जमीन बेची थी. वही 17 लाख रुपए वह बैंक में जमा कराने जा रही थी, जिसे अपराधियों ने रास्ते में ही लूट लिया.

मामले पर सिटी डीएसपी अमित शरण का कहना है कि तीन युवकों ने पैसों की लूट की है. इस लूटकांड में पीड़ित महिला के बेटे और बहू की भूमिका संदिग्ध है. इन्हीं दोनों ने साजिश के तहत घटना को अंजाम दिलाया है. फिलहाल मामले में बहू को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि पीड़िता का बेटा भाग निकला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है, जल्द ही आरोपी बेटे को भी हिरासत में ले लिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.