रांची/पटना: चारा घोटाला मामले में रिम्स के पेइंग वार्ड में सजा काट रहे लालू यादव के लिए शनिवार का दिन बेहद खास होता है. सप्ताह में मात्र एक दिन लालू यादव अपने परिजनों और मित्रों से मुलाकात कर सकते हैं. जेल मैनुअल के हिसाब से लालू यादव अपने मन मुताबिक तीन लोगों से मुलाकात कर सकते हैं. इस शनिवार भी लालू यादव से उनके समधी बीएन यादव और समधन गीता यादव ने मुलाकात की.
'लालू यादव को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है'
समधी-समधन ने कहा कि लालू यादव से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. मुलाकात के बाद समधी बीएन यादव ने बताया कि पारिवारिक तौर पर मुलाकात करने की अनुमति मिली थी. स्वास्थ्य को लेकर बीएन यादव ने कहा कि लालू यादव की किडनी और ब्लड प्रेशर अभी भी असामान्य है, जिस कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
दूसरे समधी बीबी यादव ने भी की मुलाकात
बीएन यादव ने बताया कि उन्होंने लालू यादव के साथ चाय का आनंद लिया. इसके अलावा आरजेडी सुप्रीमो ने परिवार के सभी सदस्यों का हालचाल जाना. वहीं लालू से तीसरे मुलाकाती के रूप में मिलने वाले उनके दूसरे समधी बीबी यादव शामिल रहे.