पटना: राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पिछले 67 वर्षों से श्री दशहरा ट्रस्ट कमिटी रामलीला और रावण वध का आयोजन करती रही है. लेकिन, कोरोनावायरस ने इस साल इन आयोजनों पर ग्रहण लगा दिया है.
कार्यक्रम के आयोजन अनुमति नहीं
कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और बिहार सरकार ने कार्यक्रम के आयोजन अनुमति नहीं दी है. दशहरा कमिटी के अध्यक्ष कमल नोपानी ने बताया कि इस साल लोगों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से ना तो रामलीला और ना ही रावण वध समारोह का आयोजन किया जाएगा.
परंपरा को बरकरार रखने की होगी कोशिश
हालांकि कमल नोपानी ने कहा कि सदियों से चली आ रही परंपरा को बरकरार रखने की कोशिश की जाएगी. इसलिए इस साल वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पटना में होने वाले आयोजन वृंदावन में होंगे. लोगों को निराशा हाथ ना लगे इसलिए वृंदावन से ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और इसका प्रसारण वर्चुअल तरीके से किया जाएगा.
आयोजन स्थल को पटना का स्वरूप
कमल नोपानी ने बताया कि मथुरा में होने वाले रामलीला और रावण वध महोत्सव के आयोजन स्थल को पटना का स्वरूप दिया जाएगा. पूरे आयोजन स्थल को बड़े बड़े बड़ों से पटना के मुख्य स्थलों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया जाएगा.