पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे करीब आ रही हैं, सियासी घमासान भी तेज होने लगा है. केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. अठावले ने कहा है कि अगर सत्ता में भागीदारी पर बात बनी तो ठीक है, नहीं तो एनडीए के खिलाफ कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारूंगा.
अठावले ने कहा कि बिहार चुनाव के संबंध में बात करने आया था. लेकिन इस बात एनडीए नेताओं से बात नहीं हो सकी है. लेकिन अगर सीटों पर बात नहीं बनी तो 10 से 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे और बाकी सीटों पर एनडीए को समर्थन करेंगे.
मान जाएंगे चिराग: अठावले
वहीं चिराग पासवान के सवाल पर रामदास अठावले ने कहा कि, चिराग पासवान मान जाएंगे और वे एनडीए में हीं रहेंगे. सीटों पर जल्द से जल्द समझौता हो जाएगा.
क्या 27 सीटों पर लड़ेगी एलजेपी?
बता दें कि गुरुवार को चिराग पासवान और जेपी नड्डा की मुलाकात के बाद ऐसी खबरें आई कि बीजेपी ने लोक जनशक्ति पार्टी को 27 सीटों का ऑफर दिया है. हालांकि, सूत्र बता रहे हैं कि चिराग पासवान की कोशिश और ज्यादा सीटें हासिल करने की है. दरअसल, 2015 विधानसभा चुनाव में एलजेपी 42 सीटों पर उतरी थी. पार्टी की कोशिश है कि इस बार भी 30 से ज्यादा सीटें उसे मिलनी चाहिए.