पटना: पूर्व सांसद रमा सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. आरजेडी ज्वाइन करने के सवाल पर काफी आश्वस्त होकर उन्होंने कहा कि वे 29 अगस्त को आरजेडी का दामन थामेंगे.
रघुवंश पर रमा सिंह का तंज
रघुवंश सिंह की नाराजगी पर रमा सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि पार्टी में उनकी ज्वाइनिंग का फैसला प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को करना है. उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी में रखना है या नहीं ये तो जगदानंद सिंह तय करेंगे.
पार्टी बड़ी होती है ना कि कोई एक व्यक्ति
रमा सिंह ने रघुवंश प्रसाद सिंह पर निशाना साधा. रमा सिंह ने कहा कि अगर उनके पार्टी में जाने पर रघुवंश आरजेडी छोड़ते हैं तो इस पर इससे पार्टी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी बड़ी होती है ना कि कोई एक व्यक्ति.
पार्टी के बड़े नेताओं से हुई बात
रमा सिंह ने कहा कि पार्टी के बड़े नेताओं से मेरी बात हो चुकी है. पार्टी में मेरी ज्वाइनिंग को लेकर अगर किसी को नाराजगी है, तो इससे पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि उनकी पत्नी और रमा सिंह के बीच कौन चुनाव लड़ेगा इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये पार्टी तय करेगी.
काफी वक्त से चल रही है चर्चा
इससे पहले भी रमा सिंह आरजेडी का दामन थामने वाले थे. लेकिन, ऐन मौके पर पार्टी के रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी की वजह से मामले को टाल दिया गया. कहा जा रहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह अभी तक नाराज चल रहे हैं.