पटना: केंद्रीय मंत्री और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान बुधवार को पटना पहुंचे. समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव की तैयारियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गुरुवार को वो सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी के साथ मिलकर समस्तीपुर रवाना होंगे. उन्होंने कहा कि दिवंगत रामचंद्र पासवान के कामों का फायदा और उनके लिए जनता का प्यार उपचुनाव में भी उन्हें जीत दिलाएगा.
'जनता के आशीर्वाद से जीत हमारी होगी'
लोजपा सुप्रीमो ने कहा कि चिराग पासवान पहले ही समस्तीपुर में हैं, उपचुनाव की तैयारियां की जा रही हैं. पशुपति पारस को दलित सेना का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा एनडीए के सभी सहयोगी दल एक-दूसरे की मदद करेंगे, जनता के आशीर्वाद से जीत हमारी होगी. बता दें कि रामचंद्र पासवान के निधन के बाद उनके बेटे प्रिंस राज ही वहां से उम्मीदवार हैं.
'देश में प्याज की कोई कमी नहीं'
वहीं, रामविलास पासवान ने देश में प्याज की किल्लत से इनकार किया. उन्होंने कहा कि कई राज्यो में भारी बारिश के कारण भी प्याज के दाम बढ़ गए हैं, लेकिन जल्द ही कीमतें नियंत्रित होंगी. हमारे पास प्याज की कमी कभी नहीं रही, काफी मात्रा में प्याज स्टोर है, अगर कोई राज्य चाहे तो उसे सस्ते दामों में प्याज उपलब्ध कराए जाएंगें.
'राम मंदिर मामले पर पुराने स्टैंड पर कायम'
इसके अलावा राम मंदिर मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने पुराने स्टैंड पर कायम हैं. जो भी कोर्ट का फैसला होगा, वो सभी को मान्य होना चाहिए. हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है, सुप्रीम कोर्ट का जो निर्णय होगा, हम उसका स्वागत करेंगे.