ETV Bharat / city

'अपना हाथ जलाने में माहिर हैं राहुल गांधी, कन्हैया को साथ लाकर फिर साबित कर दिया'

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 7:22 PM IST

बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा (BJP MP Rakesh Sinha) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा कि कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को साथ लाकर उन्होंने फिर से अपना हाथ जला लिया है, क्योंकि उनका न तो जनाधार है और न ही युवाओं में पकड़ है.

बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा
बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा

पटना: बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा (BJP MP Rakesh Sinha) ने दावा किया है कि कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के कांग्रेस (Congress) में शामिल होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आदत है हाथ जलाने की. इसीलिए ऐसा नेता को अपने लेकर आए हैं, जिनका कोई जनाधार ही नहीं है.

ये भी पढ़ें: जनाधार खो चुकी कांग्रेस चाहती है बिहार में विस्तार, क्या कन्हैया लगा पाएंगे बेड़ा पार

पटना में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना हाथ जलाने की शुरू से ही आदत रही है. यही कारण है कि कन्हैया कुमार को उन्होंने पार्टी में शामिल कराया है. उन्होंने कहा कि कन्हैया के पास कहीं से भी कोई जनसमर्थन नहीं है और ना ही उनके साथ बिहार के युवा हैं.

राकेश सिन्हा का बयान

राकेश सिन्हा ने कहा कि कन्हैया रैली में सिर्फ मनोरंजन के काम आते हैं. जनता भी उन्हें मनोरंजन के हिसाब से ही सुनती है. वो कभी भी भारतीय आदर्श के अनुरुप बात नहीं करते हैं, ये बात जनता भी जानती है. उन्होंने कहा कि कन्हैया के कांग्रेस में जाने से एनडीए (NDA) की सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: कन्हैया के आने से तेजस्वी असहज? अखिलेश सिंह ने कहा- सब लोग साथ काम करेंगे

वहीं, महागठबंधन को लेकर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में आरजेडी (RJD) और कांग्रेस का गठबंधन वास्तव में सत्तावादी गठबंधन है. अवसर के अनुसार इसका सब कुछ बदलता रहता है. एक बार फिर से वही दिख गया है, जब आरजेडी ने उपचुनाव के लिए कांग्रेस को ठेंगा दिखा दिया है.

बीजेपी सांसद ने कहा कि बिहार की जनता देख रही है कि किस तरह भारत के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रही है. बिहार में कोई भी कहीं गठबंधन कर लें. कोई किसी का साथ छोड़े एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

पटना: बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा (BJP MP Rakesh Sinha) ने दावा किया है कि कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के कांग्रेस (Congress) में शामिल होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आदत है हाथ जलाने की. इसीलिए ऐसा नेता को अपने लेकर आए हैं, जिनका कोई जनाधार ही नहीं है.

ये भी पढ़ें: जनाधार खो चुकी कांग्रेस चाहती है बिहार में विस्तार, क्या कन्हैया लगा पाएंगे बेड़ा पार

पटना में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना हाथ जलाने की शुरू से ही आदत रही है. यही कारण है कि कन्हैया कुमार को उन्होंने पार्टी में शामिल कराया है. उन्होंने कहा कि कन्हैया के पास कहीं से भी कोई जनसमर्थन नहीं है और ना ही उनके साथ बिहार के युवा हैं.

राकेश सिन्हा का बयान

राकेश सिन्हा ने कहा कि कन्हैया रैली में सिर्फ मनोरंजन के काम आते हैं. जनता भी उन्हें मनोरंजन के हिसाब से ही सुनती है. वो कभी भी भारतीय आदर्श के अनुरुप बात नहीं करते हैं, ये बात जनता भी जानती है. उन्होंने कहा कि कन्हैया के कांग्रेस में जाने से एनडीए (NDA) की सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: कन्हैया के आने से तेजस्वी असहज? अखिलेश सिंह ने कहा- सब लोग साथ काम करेंगे

वहीं, महागठबंधन को लेकर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में आरजेडी (RJD) और कांग्रेस का गठबंधन वास्तव में सत्तावादी गठबंधन है. अवसर के अनुसार इसका सब कुछ बदलता रहता है. एक बार फिर से वही दिख गया है, जब आरजेडी ने उपचुनाव के लिए कांग्रेस को ठेंगा दिखा दिया है.

बीजेपी सांसद ने कहा कि बिहार की जनता देख रही है कि किस तरह भारत के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रही है. बिहार में कोई भी कहीं गठबंधन कर लें. कोई किसी का साथ छोड़े एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.