पटना: राष्ट्रपति के अभिभाषण में केंद्र सरकार के काम की तारीफ और सीएए की भी चर्चा हुई, लेकिन एनआरसी की कोई चर्चा नहीं हुई. इसे जेडीयू की तरफ से बनाए गए दबाव का असर माना जा रहा है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि पार्टी का स्टैंड पहले से साफ है. लेकिन, विपक्ष बिना किसी वजह के एनआरसी को लेकर हल्ला कर रहा है.
'एनआरसी पर जदयू का स्टैंड साफ'
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण संसदीय परंपरा का महत्वपूर्ण अंग है. सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से ही होती रही है. अभिभाषण में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को रखा गया. इस बार केंद्र सरकार ने जो साहसिक फैसले लिए, उसका भी जिक्र किया गया. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि एनआरसी को लेकर जेडीयू का स्टैंड पहले से साफ है. लेकिन, विपक्ष बेवजह एनआरसी को लेकर तमाशा बना रहा है.
'जेडीयू के सुझाव का हुआ असर'
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने सीएए को लेकर हो रहे आंदोलन पर भी सवाल खड़े किया. उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार की तरफ से बातचीत की पहल हो रही है, तो इस तरह के आंदोलन का कोई मतलब नहीं है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने भी पार्टी की बैठक के बाद सीएए पर हो रहे आंदोलन को व्यर्थ बताया था. लेकिन, उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से भ्रम को दूर करने के लिए पहल की बात भी कही थी. प्रधानमंत्री स्तर से सर्वदलीय बैठक में सभी विषयों पर चर्चा कराने की बात कही गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह जेडीयू के सुझाव का असर है.
यह भी पढ़ें- JDU को आम बजट से आस, 'बिहार के तेजी से विकास के लिए मिलेगा विशेष पैकेज'