पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly By-Election) के उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) और राजद (RJD) के नेताओं के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है. अब राजद और कांग्रेस के बीच महागठबंधन को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. राजद के नेता चुनाव प्रचार में अपने उम्मीदवार को महागठबंधन के उम्मीदवार बता रहे हैं जबकि कांग्रेस का मानना है कि बिहार में अब कोई महागठबंधन नहीं बचा है.
ये भी पढ़ें- पीएम ने किया कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, बोले- भारत बौद्ध समाज की आस्था का केंद्र
दरअसल, एक तरफ कांग्रेस के बिहार प्रभारी ने साफ-साफ कह दिया था कि आने वाले समय में राजद बीजेपी के साथ होगा. वहीं, इसपर पलटवार करते हुए राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा था कि कांग्रेस के बिहारी प्रभारी भक्त चरण दास संघी हैं. अब कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि- 'बिहार में अब कोई महागठबंधन नहीं बचा हुआ है.'
ये भी पढ़ें- महामहिम का इंतजार कर रहा ये स्कूल, बिहार के राज्यपाल रहते किए थे कई वादे..आज भी हैं अधूरे
'जब राजद और कांग्रेस साथ में रहता तब महागठबंधन के उम्मीदवार कोई ना कोई कहलाता लेकिन जिस तरह सबसे पहले राष्ट्रीय जनता दल ने कांग्रेस की सीट पर अपना कैंडिडेट खड़ा किया उसके बाद हम लोगों ने भी दोनों सीटों पर उम्मीदवार खड़ा किया है. बिहार में अब कोई महागठबंधन नहीं है और ना ही कोई महागठबंधन के प्रत्याशी मैदान में हैं' : राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता
राजेश राठौड़ ने साफ-साफ कहा कि इस बार दोनों सीटों पर कांग्रेस ने अच्छा उम्मीदवार दिया है और निश्चित तौर पर जनता भी शुरू से चाहती थी कि कांग्रेस अकेले मैदान में आए. जनता की मांग पर ही हम लोगों ने उम्मीदवार खड़ा किया है. इस बार दोनों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत होगी.
ये भी पढ़ें- तारापुर पहुंची पुष्पम प्रिया चौधरी, ईटीवी भारत से बोली- 'प्लूरल्स ही लाएगी बदलाव, जनता जरूर देगी साथ'
बता दें कि कांग्रेस ने महागठबंधन से अलग होकर दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. तारापुर से कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश मिश्रा मैदान में हैं, वहीं कुशेश्वरस्थान सीट से अतिरेक कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस भी तमाम दिग्गजों के साथ मैदान में उतर चुकी है. पार्टी के द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में तमाम बड़े चेहरों को शामिल किया जाएगा. शत्रुघ्न सिन्हा, मीरा कुमार से लेकर कन्हैया कुमार पर निगाहें टिकी हुई हैं.
ये भी पढ़ें- 22 अक्टूबर को पटना पहुंच रहे हैं कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी
ये भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान में पूरी ताकत झोंकेगी RJD, 21-23 अक्टूबर तक कैंप करेंगे तेजस्वी यादव