ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने इन ट्रेनों के परिचालन में किया बदलाव - extension of trains

कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण (Corona Infection Control) के बाद रेल यात्रियों की सुविधा (Convenience of Railway Passengers) को ध्यान में रखकर विभिन्न स्टेशनों से खुलने/पहुंचने अथवा गुजरने वाली ट्रेनों के फेरे में वृद्धि की गई है. अवधि विस्तार की गई ट्रेनों की सूची देखें...

ट्रेनों के परिचालन में किया गया वृद्धि
ट्रेनों के परिचालन में किया गया वृद्धि
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 7:56 PM IST

पटना: रेल यात्रियों की सुविधा (Convenience of Railway Passengers) के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव (Railways changed operation of many trains) किया है. विभिन्न स्टेशनों से खुलने/पहुंचने अथवा गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है. मुम्बई सेन्ट्रल और भागलपुर के मध्य (वाया नरकटियागंज) स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि तथा न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी (वाया हाजीपुर) सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा हेतु 09185/09186 मुम्बई सेन्ट्रल-भागलपुर-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक आरक्षित विशेष गाड़ी (वाया समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज) का संचलन मुम्बई सेन्ट्रल से 27 नवम्बर, 04, 11 तथा 18 दिसम्बर, 2021 दिन प्रत्येक शनिवार को तथा भागलपुर से 30 नवम्बर, 07, 14 एवं 21 दिसम्बर, 2021 दिन मंगलवार को 04 फेरों के लिये किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: अब टिकट दलालों की खैर नहीं.. पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों पर 20 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा अभियान

इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 12523/12524 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी (वाया समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर) का नियमित संचलन न्यू जलपाईगुड़ी से 27 नवम्बर, 2021 से सप्ताह में दो दिन प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को तथा नई दिल्ली से 28 नवम्बर, 2021 से सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं रविवार को किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

09185 मुम्बई सेन्ट्रल-भागलपुर साप्ताहिक आरक्षित विशेष गाड़ी 27 नवम्बर, 04, 11 तथा 18 दिसम्बर, 2021 दिन प्रत्येक शनिवार को मुम्बई सेन्ट्रल से 11.05 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11.46 बजे, वापी से 13.24 बजे, सूरत से 14.43 बजे, बड़ोदरा से 16.38 बजे, रतलाम से 20.25 बजे, दूसरे दिन कोटा से 01.10 बजे, सवाई माधोपुर से 02.22 बजे, गंगापुर सिटी से 03.25 बजे, भरतपुर से 05.00 बजे, अछनेरा से 05.50 बजे, मथुरा से 06.45 बजे, कासगंज से 08.15 बजे, फर्रूखाबाद से 09.45 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 13.10 बजे, ऐशबाग से 14.45 बजे, बाराबंकी से 15.47 बजे, गोण्डा से 16.40 बजे, बस्ती से 18.05 बजे, गोरखपुर से 20.25 बजे, कप्तानगंज से 22.15 बजे, तीसरे दिन नरकटियागंज से 00.25 बजे, बेतिया से 01.02 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 02.00 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.40 बजे, समस्तीपुर से 04.30 बजे, बरौनी 05.50 बजे, बेगूसराय से 06.08 बजे, मुंगेर से 07.15 बजे तथा सुल्तानगंज से 08.15 बजे छूटकर भागलपुर 10.00 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: पटना जंक्शन पर बना देश का पहला एसेंबली एरिया, आपातकालीन परिस्थितियों में यात्री होंगे सुरक्षित

09186 भागलपुर-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक आरक्षित विशेष गाड़ी भागलपुर से 30 नवम्बर, 07, 14 एवं 21 दिसम्बर, 2021 दिन मंगलवार को भागलपुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर सुल्तानगंज से 05.24 बजे, मुंगेर से 06.30 बजे, बेगूसराय से 07.27 बजे, बरौनी से 08.10 बजे, समस्तीपुर से 09.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.40 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 11.55 बजे, बेतिया से 12.37 बजे, नरकटियागंज से 13.45 बजे, कप्तानगंज से 17.00 बजे, गोरखपुर से 19.15 बजे, बस्ती से 20.26 बजे, गोण्डा से 22.05 बजे, दूसरे दिन बाराबंकी से 00.07 बजे, ऐशबाग से 01.55 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 03.40 बजे, फर्रूखाबाद से 06.00 बजे, कासगंज से 07.45 बजे, मथुरा से 10.10 बजे, अछनेरा से 11.30 बजे, भरतपुर से 12.32 बजे, गंगापुर सिटी से 14.45 बजे, सवाई माधोपुर से 15.22 बजे, कोटा से 16.45 बजे, रतलाम से 20.20 बजे, तीसरे दिन बड़ोदरा से 00.45 बजे, सूरत से 02.47 बजे, वापी से 04.07 बजे तथा बोरीवली से 06.48 बजे छूटकर मुम्बई सेन्ट्रल 07.20 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 नवम्बर, 2021 से सप्ताह में दो दिन प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 08.15 बजे प्रस्थान कर किशनगंज से 09.26 बजे कटिहार से 11.55 बजे, खगड़िया से 13.50 बजे, रूसेराघाट से 14.30 बजे, समस्तीपुर से 15.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 16.15 बजे, हाजीपुर से 17.15 बजे, सोनपुर से 17.27 बजे, छपरा से 18.55 बजे, सीवान से 19.45 बजे, देवरिया सदर से 20.46 बजे, गोरखपुर से 22.10 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.40 बजे, लखनऊ से 03.20 बजे, मुरादाबाद से 08.48 बजे तथा गाजियाबाद से 11.11 बजे छूटकर नई दिल्ली 12.00 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: इस साल भी पूरा नहीं हो पाएगा मीठापुर आरओबी, गडर का डिजाइन नहीं हो रहा अप्रूव

12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28 नवम्बर, 2021 से सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं रविवार को नई दिल्ली से 15.05 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 15.53 बजे, मुरादाबाद से 18.33 बजे, लखनऊ से 23.45 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 02.05 बजे, गोरखपुर से 05.00 बजे, देवरिया सदर से 05.55 बजे, सीवान से 06.55 बजे, छपरा से 07.55 बजे, सोनपुर 09.00 बजे, हाजीपुर से 09.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.10 बजे, समस्तीपुर से 11.25 बजे, रूसेराघाट से 11.54 बजे, खगड़िया से 13.00 बजे, कटिहार से 15.25 बजे किशनगंज से 17.00 बजे छूटकर न्यू जलपाईगुड़ी 18.35 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 13, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर.डी. के 01 कोचो सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: रेल यात्रियों की सुविधा (Convenience of Railway Passengers) के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव (Railways changed operation of many trains) किया है. विभिन्न स्टेशनों से खुलने/पहुंचने अथवा गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है. मुम्बई सेन्ट्रल और भागलपुर के मध्य (वाया नरकटियागंज) स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि तथा न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी (वाया हाजीपुर) सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा हेतु 09185/09186 मुम्बई सेन्ट्रल-भागलपुर-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक आरक्षित विशेष गाड़ी (वाया समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज) का संचलन मुम्बई सेन्ट्रल से 27 नवम्बर, 04, 11 तथा 18 दिसम्बर, 2021 दिन प्रत्येक शनिवार को तथा भागलपुर से 30 नवम्बर, 07, 14 एवं 21 दिसम्बर, 2021 दिन मंगलवार को 04 फेरों के लिये किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: अब टिकट दलालों की खैर नहीं.. पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों पर 20 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा अभियान

इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 12523/12524 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी (वाया समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर) का नियमित संचलन न्यू जलपाईगुड़ी से 27 नवम्बर, 2021 से सप्ताह में दो दिन प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को तथा नई दिल्ली से 28 नवम्बर, 2021 से सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं रविवार को किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

09185 मुम्बई सेन्ट्रल-भागलपुर साप्ताहिक आरक्षित विशेष गाड़ी 27 नवम्बर, 04, 11 तथा 18 दिसम्बर, 2021 दिन प्रत्येक शनिवार को मुम्बई सेन्ट्रल से 11.05 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11.46 बजे, वापी से 13.24 बजे, सूरत से 14.43 बजे, बड़ोदरा से 16.38 बजे, रतलाम से 20.25 बजे, दूसरे दिन कोटा से 01.10 बजे, सवाई माधोपुर से 02.22 बजे, गंगापुर सिटी से 03.25 बजे, भरतपुर से 05.00 बजे, अछनेरा से 05.50 बजे, मथुरा से 06.45 बजे, कासगंज से 08.15 बजे, फर्रूखाबाद से 09.45 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 13.10 बजे, ऐशबाग से 14.45 बजे, बाराबंकी से 15.47 बजे, गोण्डा से 16.40 बजे, बस्ती से 18.05 बजे, गोरखपुर से 20.25 बजे, कप्तानगंज से 22.15 बजे, तीसरे दिन नरकटियागंज से 00.25 बजे, बेतिया से 01.02 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 02.00 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.40 बजे, समस्तीपुर से 04.30 बजे, बरौनी 05.50 बजे, बेगूसराय से 06.08 बजे, मुंगेर से 07.15 बजे तथा सुल्तानगंज से 08.15 बजे छूटकर भागलपुर 10.00 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: पटना जंक्शन पर बना देश का पहला एसेंबली एरिया, आपातकालीन परिस्थितियों में यात्री होंगे सुरक्षित

09186 भागलपुर-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक आरक्षित विशेष गाड़ी भागलपुर से 30 नवम्बर, 07, 14 एवं 21 दिसम्बर, 2021 दिन मंगलवार को भागलपुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर सुल्तानगंज से 05.24 बजे, मुंगेर से 06.30 बजे, बेगूसराय से 07.27 बजे, बरौनी से 08.10 बजे, समस्तीपुर से 09.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.40 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 11.55 बजे, बेतिया से 12.37 बजे, नरकटियागंज से 13.45 बजे, कप्तानगंज से 17.00 बजे, गोरखपुर से 19.15 बजे, बस्ती से 20.26 बजे, गोण्डा से 22.05 बजे, दूसरे दिन बाराबंकी से 00.07 बजे, ऐशबाग से 01.55 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 03.40 बजे, फर्रूखाबाद से 06.00 बजे, कासगंज से 07.45 बजे, मथुरा से 10.10 बजे, अछनेरा से 11.30 बजे, भरतपुर से 12.32 बजे, गंगापुर सिटी से 14.45 बजे, सवाई माधोपुर से 15.22 बजे, कोटा से 16.45 बजे, रतलाम से 20.20 बजे, तीसरे दिन बड़ोदरा से 00.45 बजे, सूरत से 02.47 बजे, वापी से 04.07 बजे तथा बोरीवली से 06.48 बजे छूटकर मुम्बई सेन्ट्रल 07.20 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 नवम्बर, 2021 से सप्ताह में दो दिन प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 08.15 बजे प्रस्थान कर किशनगंज से 09.26 बजे कटिहार से 11.55 बजे, खगड़िया से 13.50 बजे, रूसेराघाट से 14.30 बजे, समस्तीपुर से 15.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 16.15 बजे, हाजीपुर से 17.15 बजे, सोनपुर से 17.27 बजे, छपरा से 18.55 बजे, सीवान से 19.45 बजे, देवरिया सदर से 20.46 बजे, गोरखपुर से 22.10 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.40 बजे, लखनऊ से 03.20 बजे, मुरादाबाद से 08.48 बजे तथा गाजियाबाद से 11.11 बजे छूटकर नई दिल्ली 12.00 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: इस साल भी पूरा नहीं हो पाएगा मीठापुर आरओबी, गडर का डिजाइन नहीं हो रहा अप्रूव

12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28 नवम्बर, 2021 से सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं रविवार को नई दिल्ली से 15.05 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 15.53 बजे, मुरादाबाद से 18.33 बजे, लखनऊ से 23.45 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 02.05 बजे, गोरखपुर से 05.00 बजे, देवरिया सदर से 05.55 बजे, सीवान से 06.55 बजे, छपरा से 07.55 बजे, सोनपुर 09.00 बजे, हाजीपुर से 09.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.10 बजे, समस्तीपुर से 11.25 बजे, रूसेराघाट से 11.54 बजे, खगड़िया से 13.00 बजे, कटिहार से 15.25 बजे किशनगंज से 17.00 बजे छूटकर न्यू जलपाईगुड़ी 18.35 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 13, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर.डी. के 01 कोचो सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 23, 2021, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.